किचन में खुला डस्टबिन रखने की गलती कर रही हैं आप? जानें इसके नकारात्मक प्रभाव

किचन में खुला डस्टबिन रखने से घर में नकरात्मकता प्रभाव पड़ता है। साथ ही, आपके जीवन में भी परेशानियां आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप किचन में डस्टबिन रखते समय इन बातों का रखें ध्यान। 
image
image

घर का किचन सिर्फ खाना पकाने की जगह नहीं होता, बल्कि यह पूरे परिवार के स्वास्थ्य और समृद्धि रखने की जगह होती है। ऐसे में अगर किचन में साफ-सफाई या वास्तु से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज किया जाए, तो इसका असर पूरे परिवार पर पड़ सकता है। इन्हीं में से एक आम लेकिन बड़ी गलती है किचन में खुला डस्टबिन खुला रखना। इससे वास्तु दोष लगता है। साथ ही, नकारात्मकता ऊर्जा रहती है।

किचन में खुला डस्टबिन नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है

वास्तु शास्त्र के अनुसार, खुला कूड़ादान घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। खासतौर पर जब वह रसोईघर जैसे पवित्र और ऊर्जा से भरपूर स्थान में रखा हो, इसका असर सीधा घर की सुख-शांति पर पड़ता है। साथ ही, आपके खाने पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप घर के डस्टबिन को खुले की जगह बंद करके रखें।

Kitchen open dustbin

किचन का खुला डस्टबिन स्वास्थ्य पर डालता है बुरा असर

खुले डस्टबिन से निकलने वाली बदबू और बैक्टीरिया किचन के खाने को दूषित कर सकते हैं। इससे फूड पॉइजनिंग, एलर्जी और अन्य बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी किचन में रखे डस्टबिन को या तो बाहर रखें या फिर इसे बंद करके रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं नहीं होती। साथ ही, आपके घर का वास्तु भी अच्छा बना रहता है।

किचन के खुले डस्टबिन से होती है धन हानि

वास्तु के अनुसार गंदगी लक्ष्मी के वास रोकती है। किचन में खुले डस्टबिन के कारण धन हानि, खर्चों में वृद्धि और आय में कमी हो सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि अपनी किचन में साफ डस्टबिन को रखें और उसका ढक्कन जरूर लगाएं। ऐसा इसिए क्योंकि इससे आपके बिना बात के होने वाले खर्च कम हो जाएंगे।

Open dustbin

इसे भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार करें घर के मुख्य द्वार को कलर, आएगी खुशहाली

किचन के वास्तु को सुधारने के लिए क्या करें

  • हमेशा ढक्कन वाला डस्टबिन ही रखें।
  • डस्टबिन को रोज साफ करें और समय पर खाली करें।
  • किचन में डस्टबिन रखने की सबसे अच्छी दिशा दक्षिण-पश्चिम में रखें।
  • डस्टबिन के पास हमेशा नीम के पत्ते या कपूर रखें।

छोटी सी गलती जैसे किचन में खुला डस्टबिन रखना, आपके पूरे जीवन पर भारी पड़ सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहे, तो साफ-सफाई और वास्तु के इन नियमों का पालन जरूर करें। साथ ही, आप इसके लिए जरूरी चीजों का भी खास ध्या रखें, ताकि घर का वास्तु अच्छा बना रहे।

इसे भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: किचन में लगवाएं इन 2 कलर की टाइल्स, बनी रहेगी घर में बरकत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP