वास्तु टिप्स: वर्किंग डेस्क पर मौजूद ये 3 रंग कर सकते हैं करियर में रुकावट पैदा, जानें यहां

वर्किंग डेस्क पर आपको कुछ ऐसे रंगों का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए, जिससे आपकी एनर्जी और आसपास का वातावरण नेगेटिव हो जाए। ऐसे में जरूरी है कि आप रंगों को सरी से चुने।
image

हमारे आसपास दिखने वाले रंग ऊर्जा और काम की प्रोडक्टिविटी पर बहुत ज्यादा असर डालते हैं। इसलिए हर कोई अपने आसपास रंगों का खास ध्यान रखता है, ताकि वह काम पर फोक्स कर सके। लेकिन कई बार गलती से हम अपनी वर्क डेस्क पर कुछ ऐसे रंगों की चीजों को रख लेते हैं, जिससे हमारी ऊर्जा ही बदल जाती है। साथ ही, करियर ग्रोथ में रुकावटे आती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप वर्किंग डेस्क पर कुछ खास रंगों को रखने से पहले पंडित जन्मेश द्विवेदी जी की जानकारी पर ध्यान दें।

काले रंग की वस्तु को वर्किंग डेस्क पर न रखें

काला रंग नेगेटिव एनर्जी को कम नहीं करता है। बल्कि अगर आप वर्किंग डेस्क पर काला रंग रखेंगी, तो इससे आपको हर समय अकेलापन नजर आएगा। इसी वजह से आप कुछ खास तरीके के निर्णय लेने में हमेशा झिझकते नजर आएंगे। इसलिए आपको काले रंग की डायरी, पेन होल्डर, लैपटॉप केस, या डेस्क मैट नहीं रखना है। इससे अच्छा है कि आप अपनी डेस्क के लिए नेवी ब्लू कलर को चुनें जो प्रोफेशनल भी लगे और एनर्जी को डिस्टर्ब न करे।

1 - 2025-07-14T175157.972

ब्राउन कलर की वस्तु वर्किंग डेस्क पर न रखें

ब्राउन कलर होता अट्रैक्टिव है। लेकिन इसे आप वर्किंग डेस्क के लिए इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्राउन कलर आपको हमेशा सुस्त रखेगा। साथ ही, आपके रूटीन में किसी तरह के कोई नई चीजों को ऐड करने से रोकेगा। मोटिवेशन की कमी ला सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप इस रंग का इस्तेमाल कम करें। इस कलर की पुरानी फाइलें, पुराने रंग की ड्रॉअर, या डेस्क ऑर्गनाइजर न लगाएं। इसकी जगह पर आप हल्के वुडन शेड्स या क्रीम रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3 - 2025-07-14T175202.124

इसे भी पढ़ें: ऑफिस डेस्क पर फूल रखते समय न करें ये गलतियां, तरक्की में आ सकती हैं रुकावटें

लाल रंग का वर्किंग डेस्क पर न करें इस्तेमाल

लाल रंग अग्रेशन वाला कलर होता है। अक्सर ऐसा होता है कि आप किसी काम को लेकर गुस्से में होते हैं, तो इसी गुस्से को बढ़ाने का काम करता है लाल रंग। इसलिए वर्किंग डेस्क पर इस रंग का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। इससे आपको हर समय चिड़चिड़ापन, गुस्सा और ध्यान की कमी ला सकती नजर आ सकती है। आप इसकी जगह पर पिंक या व्हाइट कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2 - 2025-07-14T175159.467

इसे भी पढ़ें: क्या ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रख सकते हैं?

वर्किंग डेस्क पर इन 3 रंगों का इस्तेमाल करने से बचे। इससे आपके काम में किसी तरह की कोई कमी नजर नहीं आएगी। साथ ही, आपके करियर में ग्रोथ भी साफ दिखाई देगी। आप चाहें तो अपने पंडित जी से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP