Office Desk Par Mirror Rakhne Se Kya Hota Hai: आप में से बहुत से लोग ऑफिस में काम करते होंगे और अपनी डेस्क पर तरह-तरह की चीजें रखते होंगे। ठीक ऐसे ही कुछ लोगों को ऑफिस डेस्क पर शीशा रखने का भी शौक होता है, विशेष तौर पर महिलाओं या लड़कियों को लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफिस डेस्क पर मिरर रखना ठीक है या नहीं। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं इस बारे में।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर मिरर रखना शुभ माना जाता है। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखना भी आवश्यक है। ऑफिस डेस्क पर हमेशा मध्य आकार का मिरर रखना चाहिए। न तो शीश बहुत छोटा हो और न ही शीशा बहुत ज्यादा बड़ा हो।
यह भी पढ़ें: क्या घर के मुख्य द्वार पर अपना नाम लिखना सही है?
अगर आप ऑफिस डेस्क पर मिरर रखना चाहते हैं तो हमेशा ऐसा मिरर रखें जिसके पिछले हिस्से का रंग नीला हो। कभी भी काला या कोई अन्य रंग का शीशा अपने ऑफिस डेस्क पर न रखें। इससे तरक्की के मार्ग बाधित होते हैं और नकारात्मकता बढ़ती है।
अगर आप ऑफिस डेस्क पर शीशा लगाना चाहते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि डेस्क पर आप इस तरह से बैठें कि शीशे में आपकी छवि दिखाई न दे। ऐसा इसलिए क्योंकि शीशा अपने अंदर आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को खींचने का काम करता है।
यह भी पढ़ें: क्या घर में रख सकते हैं काले रंग का मटका?
ऐसे में शीशे में अगर आपकी छवि दिखाई देगी तो नकारात्मकता आपको ही प्रभावित करेगी और साथ ही, आपका काम भी बाधित होगा। आपकी सफलता का फल आपको प्राप्त नहीं होगा एवं नौकरी में कई तरह की अड़चनें आनी शुरू हो जाएंगी।
यह विडियो भी देखें
ऑफिस डेस्क पर शीशा रखते समय यह ध्यान रखें कि शीशे के पास ज्यादा सामान न हो। शीशे के आसपास की जगह स्वच्छ रखें। ख्याल रहे कि ऑफिस डेस्क पर हमेशा गोल शीशा रखना चाहिए। किसी अन्य प्रकार: चौकोर, रेक्टेंगल, रोम्बस आदि शीशा न रखें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम यह जान सकते हैं कि आखिर ऑफिस डेस्क पर शीशा रखना चाहिए या नहीं और क्या है इसके पीछे का वास्तु अनुसार तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit:
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।