Taurus Dainik Rashifal 16 September 2025: आज चंद्रमा मिथुन राशि में है और पुनर्वसु नक्षत्र में स्थित है। तिथि है दशमी और योग है वरियान। दिन की चाल कुछ अलग सी महसूस होगी, जैसे सब कुछ चलते-चलते अचानक रुक जाए। कई बातें एक साथ सामने आएंगी और फैसले तुरंत लेने की ज़रूरत होगी। घर से लेकर बाहर तक आपको खुद को संयम में रखना होगा क्योंकि ज़रा सी भी जल्दबाज़ी से काम बिगड़ सकते हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का आज का राशिफल?
वृषभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर कुछ उलझी रह सकती हैं। आपके और जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा फिर से उठ सकता है जिससे बात बढ़ सकती है। अगर सिंगल हैं तो आज मिलने वाला कोई शख्स पहली नज़र में अच्छा लगेगा लेकिन जल्दी फैसला न लें। परिवार में किसी महिला सदस्य से बहस हो सकती है, खासकर पैसों या बच्चों की पढ़ाई को लेकर। भाई या बहन की तरफ से मदद मिलेगी जो आपका दिन थोड़ा संभाल सकती है। किसी दोस्त की बात सुनकर आपको पछतावा हो सकता है कि काश पहले पता होता, पर अब सिर्फ सीख लें।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
ऑफिस में काम का दबाव आज कुछ ज्यादा रहेगा। वृषभ राशि की महिलाएं अगर खुद को हर तरफ खींचा हुआ महसूस करें तो चौंकें नहीं, दिन ही ऐसा है। आपको ऐसे काम भी निपटाने पड़ सकते हैं जो आपकी जिम्मेदारी में नहीं आते। अपने काम से जुड़े कागज या मेल्स को बार-बार जांचें, कोई छोटी सी गलती आज बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। जो महिलाएं कस्टमर या क्लाइंट से सीधे बात करती हैं उन्हें आज ज़्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि सामने वाला बात घुमा सकता है। जो जॉब बदलने की सोच रही हैं, उन्हें कोई इशारा मिल सकता है।
यह विडियो भी देखें
आज का दिन पैसों के मामले में सोच-समझकर चलने वाला है। वृषभ राशि की महिलाएं जो घर के बजट को मैनेज करती हैं, आज उन्हें कुछ अचानक खर्चों से निपटना पड़ेगा। कोई पुराना फंड या इन्वेस्टमेंट आज नजर में आएगा, जिसे दोबारा देखने की जरूरत होगी। कोई रिश्तेदार आपसे उधार मांग सकता है, लेकिन तुरंत हां न करें। आज का दिन ज्यादा खरीदारी के लिए अच्छा नहीं है, खासकर ऑनलाइन सामान मंगवाने से बचें क्योंकि बाद में पछताना पड़ सकता है। अगर कहीं से पैसा अटका हुआ था तो उसका एक हिस्सा आज मिलने की उम्मीद है, लेकिन पूरा नहीं।
आज गर्दन और कंधों में जकड़न की शिकायत हो सकती है। वृषभ राशि की महिलाएं जो ज्यादा देर तक लैपटॉप या मोबाइल पर काम करती हैं, उन्हें आज बैठने का तरीका बदलने की सलाह है। लंबी ड्राइव करने से भी बचें क्योंकि इससे परेशानी बढ़ सकती है। घरेलू काम करते समय झुकने की बजाय टेक्निक सही रखें। ठंडी हवा से बचें।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
सुबह स्नान के बाद एक नारियल पर कुमकुम लगाकर मंदिर में रखें। इससे मन शांत रहेगा और काम में अड़चनें दूर होंगी। आज का लकी रंग है सफेद और लकी नंबर है 4।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।