
Scorpio Monthly Horoscope: वृश्चिक राशि की महिलाएं दिसंबर 2025 में मानसिक और शारीरिक दोनों स्तर पर असहजता महसूस कर सकती हैं। आपका राशि स्वामी मंगल, 7 दिसंबर को धनु में प्रवेश कर रहा है और उसी के कुछ दिन बाद 16 दिसंबर को सूर्य भी वहीं आ जाएगा, जिससे जीवन के रोजमर्रा के फैसलों में अचानक टकराव या देरी हो सकती है। 5 दिसंबर को गुरु का मिथुन में गोचर आपके गुप्त विचारों और वित्तीय समझ को नया रूप देगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का दिसंबर माह का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं दिसंबर में रिश्तों को लेकर जिम्मेदारी और उलझन दोनों का सामना कर सकती हैं। गुरु के मिथुन में गोचर से 5 दिसंबर के बाद पुराने मुद्दे दोबारा सामने आ सकते हैं, जिससे साथी के साथ बातचीत में तीखापन बढ़ सकता है। विवाहित महिलाओं को पति के व्यस्त रहने या किसी निर्णय के टलने से खिन्नता महसूस हो सकती है। 7 दिसंबर के बाद मंगल के चलते घरेलू माहौल में बहस या खींचतान संभव है। अविवाहित महिलाओं के लिए यह समय किसी नए संपर्क का संकेत तो देता है, लेकिन भरोसा तुरंत न करें।
उपाय: शुक्रवार को लाल कपड़े में शक्कर बांधकर देवी को अर्पित करें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं दिसंबर में काम से जुड़े प्रयत्नों को नई दिशा देने की कोशिश करेंगी। गुरु का गोचर करियर को लेकर नए विकल्प देगा, लेकिन उन पर तुरंत कदम उठाना उचित नहीं होगा। नौकरी खोज रही महिलाओं को किसी वरिष्ठ या परिचित से अवसर मिल सकता है। कार्यरत महिलाओं के लिए 7 दिसंबर के बाद कार्यस्थल पर मतभेद या समय-सीमा का दबाव बढ़ सकता है। 16 दिसंबर के बाद सूर्य का धनु में प्रवेश किसी सरकारी या कागजी प्रक्रिया को कठिन बना सकता है। व्यापारिक महिलाओं को साझेदारी के पुराने समझौतों की समीक्षा करनी होगी।
उपाय: मंगलवार को गुड़ और चना किसी मंदिर के बाहर बांटें।

वृश्चिक राशि की महिलाएं दिसंबर 2025 में खर्च और बचत के बीच तालमेल बनाए रखने की कोशिश करेंगी। 5 दिसंबर के बाद गुरु का गोचर धन से जुड़ी योजनाओं में बदलाव कराने का संकेत देता है। घर, बच्चों या स्वास्थ्य पर आकस्मिक खर्च बढ़ सकता है। 7 दिसंबर के बाद कोई रुका हुआ भुगतान या कर्ज फिर याद दिला सकता है। 16 दिसंबर के बाद बड़े निवेश या प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले टालना बेहतर रहेगा, क्योंकि किसी कागज पर हस्ताक्षर जल्दबाजी में करवाए जा सकते हैं।
उपाय: शनिवार को काले तिल और सरसों का दीपक पीपल के नीचे जलाएं।
वृश्चिक राशि की महिलाएं दिसंबर में प्रजनन प्रणाली और मूत्राशय से जुड़ी समस्याओं के प्रति सतर्क रहें। हार्मोनल असंतुलन, यूटीआई या कमजोरी जैसे लक्षण 7 से 16 दिसंबर के बीच बढ़ सकते हैं। पानी का सेवन बढ़ाएं और कैफीन को सीमित रखें। प्रतिदिन कोर स्ट्रेंथनिंग अभ्यास, हल्का कपालभाति और कुछ मिनट मेडिटेशन जैसी क्रियाएं शरीर को संभालने में सहायक रहेंगी। कपड़ों में गर्माहट रखें और देर रात तक जागने से बचें।
इसे भी पढ़ें: Saptahik Rashifal Vrishchik 24 to 30 November 2025: खुद को समझने का समय, चंद्रमा के धनु से मीन गोचर का असर
उपाय: रोज सुबह एक चम्मच गुड़ और तिल मिलाकर खाएं।
यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।