vrishchika

Saptahik Rashifal Vrishchika 10 To 16 Novmeber 2025: वृश्चिक राशि की महिलाओं के विचारों में आएगा बदलाव, जानें कैसा रहेगा आपका पूरा हफ्ता

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, 10-16 नवम्बर 2025: मासिक कृष्ण जन्माष्टमी से उत्पन्ना एकादशी तक, वृश्चिक राशि में बदलाव का दौर
Editorial
Updated:- 2025-11-08, 00:36 IST

Scorpio Weekly Horoscope: इस सप्ताह 10 नवम्बर को बुध वक्री, 11 को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, 13 को बुध-मंगल युति, 15 को उत्पन्ना एकादशी, और 16 नवम्बर को वृश्चिक संक्रांति के साथ सूर्य आपके ही राशि में प्रवेश करेगा। चंद्रमा कर्क से कन्या तक गोचर करेगा। यह सप्ताह वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए विचारों में बदलाव, आत्ममूल्यांकन और जीवन के कुछ अहम क्षेत्रों में नया दृष्टिकोण लाने का अवसर बन रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाएं इस सप्ताह रिश्तों में कहे-अनकहे शब्दों से उपजे तनाव को समझदारी से संभालें। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भावनाओं को बहुत ज़्यादा हावी न होने दें, खासकर अगर किसी पुराने मसले को लेकर बात हो रही हो। शादीशुदा महिलाएं संतान को लेकर विचार में पड़ सकती हैं या किसी निर्णय पर मतभेद उभर सकते हैं।

horoscope

अविवाहित महिलाओं के लिए सप्ताहांत में कोई आकस्मिक परिचय आकर्षण का कारण बन सकता है, लेकिन जल्दबाज़ी ठीक नहीं। परिवार के भीतर बुजुर्गों की राय इस सप्ताह महत्त्वपूर्ण रहेगी।
उपाय: मंगलवार को तांबे के लोटे में लाल चंदन डालकर सूर्य को अर्घ्य दें।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए बुध वक्री और मंगल की युति करियर में बार-बार विचार बदलने और किसी कार्य को अधूरा छोड़ने जैसी स्थिति बना सकती है। नौकरीपेशा महिलाएं योजनाओं के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि ज़रा सी चूक उच्चाधिकारियों की नज़र में आ सकती है। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, वे इस सप्ताह इंटरव्यू के बाद फॉलोअप को नज़रअंदाज़ न करें। व्यापारी महिलाएं किसी बड़े प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले दस्तावेज़ों की पूरी पड़ताल करें। वृश्चिक संक्रांति पर शुरू किया गया कार्य लंबे समय तक प्रभाव डाल सकता है।
उपाय: गुरुवार को पीले कपड़े में चना दाल बांधकर किसी मंदिर में दान करें।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह फाइनेंशियल निर्णयों में संयम बरतने वाला है। बुध वक्री के प्रभाव से पुराने लेन-देन दोबारा सक्रिय हो सकते हैं या पहले किए निवेश पर सवाल उठ सकते हैं। शुक्रवार और शनिवार को आकस्मिक घरेलू खर्चे सामने आ सकते हैं, विशेषकर उत्पन्ना एकादशी के आसपास कोई धार्मिक दायित्व या पारिवारिक आयोजन। जो महिलाएं शेयर या क्रिप्टो में निवेश करती हैं उन्हें जल्दबाज़ी से बचना चाहिए। परिवार में किसी सदस्य को आर्थिक मदद देना पड़ सकता है। वादा सोच-समझकर ही करें।
उपाय: शुक्रवार को सफेद रुमाल में चावल और मिश्री बांधकर मंदिर में चुपचाप रखें।

इसे भी पढ़ें - क्या आपके डोरमैट पर भी लिखा है Welcome? जानें क्यों ये सबसे कॉमन शब्द खराब कर सकता है आपकी पॉजिटिव एनर्जी

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाओं को इस सप्ताह गुर्दे और मूत्र मार्ग से जुड़ी तकलीफ हो सकती है, खासकर अगर पानी कम पी रही हों या बहुत ज़्यादा बाहर का नमकीन खाना खा रही हों। सिंह से कन्या तक चंद्रमा का गोचर शरीर में जलधारण की स्थिति ला सकता है। जिन महिलाओं को पहले से पथरी या पेशाब की समस्या रही है, वे डिहाइड्रेशन से बचें। नींबू पानी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ उपयोगी होंगे। लंबे समय तक खड़े रहने से बचें। सप्ताहांत में हल्की चाल से चलना और पर्याप्त नींद लेना ज़रूरी है।
उपाय: शनिवार को काले तिल और गुड़ दान करें, और रात को तांबे के पात्र में पानी भरकर सिरहाने रखें।

इसे भी पढ़ें - ऑफिस डेस्क पर आप भी रखती हैं कैलेंडर? जानें क्या हो सकता है इसका आपकी नौकरी पर असर

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;