-1762532075697.webp)
Sagittarius Weekly Horoscope: 10 नवम्बर से शुरू हो रहे इस सप्ताह में बुध वक्री, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, बुध-मंगल युति, उत्पन्ना एकादशी, और वृश्चिक संक्रांति जैसे कई खगोलीय बदलाव धनु राशि की महिलाओं के जीवन में सोच, संवाद और दिशा को नया मोड़ देंगे। चंद्रमा कर्क से कन्या राशि तक गोचर करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं बुध वक्री के कारण निजी बातचीत में ठहराव और उलझन महसूस कर सकती हैं, विशेषकर विवाहित महिलाओं को संचार में सावधानी रखनी होगी। इस सप्ताह रिश्तों में टकराव से ज़्यादा अनकही बातें परेशान कर सकती हैं। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पार्टनर से दूरी बन सकती है लेकिन यह अस्थायी रहेगी। अविवाहित महिलाओं को परिवार के किसी सदस्य की बात खल सकती है, या शादी से जुड़ा दबाव आ सकता है। सप्ताहांत में माता से जुड़ा कोई मुद्दा सामने आ सकता है।
उपाय: बुधवार को हरे मूंग की दाल का दान करें और तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं।

धनु राशि की महिलाएं इस सप्ताह प्रोफेशनल दुनिया में उलझी योजना को स्पष्ट करना चाहेंगी। गुरु वक्री का असर नई जिम्मेदारियों के सामने आने के बावजूद कुछ पुराने अधूरे कार्यों की ओर ध्यान खींचेगा। नौकरीपेशा महिलाओं के लिए बॉस से असहमति की स्थिति बन सकती है, लेकिन स्थिति बिगड़ने से पहले शांति रखें। जो महिलाएं किसी प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू में हिस्सा ले रही हैं उन्हें शब्दों की चपलता से बचना चाहिए। व्यापारी महिलाएं वृश्चिक संक्रांति के बाद दस्तावेजों और ग्राहक संवाद पर ध्यान दें।
उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ के नीचे जल चढ़ाएं और पीली मिठाई गरीब को दें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाओं के लिए इस सप्ताह पैसा सोच-समझकर खर्च करने का है। उत्पन्ना एकादशी के आसपास धार्मिक दान-पुण्य की योजनाएं बन सकती हैं, पर खर्च का बजट बिगाड़ सकती हैं। जिन महिलाओं का वेतन रुका हुआ है, उनके लिए यह सप्ताह थोड़ा धीमा साबित हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग में आकर्षण से बचें, खासकर शुक्रवार और शनिवार को। यदि आपने किसी को उधार दिया है, तो वापसी में देरी हो सकती है। निवेश को फिलहाल होल्ड पर रखें।
उपाय: शनिवार को सरसों के तेल में अपनी परछाईं देखकर उसे पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं।
धनु राशि की महिलाओं को इस सप्ताह जांघ और कूल्हों में अकड़न या खिंचाव महसूस हो सकता है, खासकर अगर चलना-फिरना कम हो या कुर्सी पर लंबे समय तक बैठने की आदत हो। बुध-मंगल युति मांसपेशियों को थोड़ा थका सकती है। जिन महिलाओं की दिनचर्या में बहुत ज़्यादा उठना-बैठना है, उन्हें स्ट्रेचिंग की ज़रूरत पड़ेगी। वृश्चिक संक्रांति के समय से थकावट अधिक हो सकती है। हल्दी वाला दूध लाभ देगा।
उपाय: रविवार को नारियल पानी में मिश्री मिलाकर पीएं और हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं।
-1762532522376.jpg)
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।