-1762536257720.webp)
Libra Weekly Horoscope: इस हफ्ते की ग्रह चाल में प्रमुख बदलाव देखने को मिलेंगे। 10 नवम्बर को बुध वक्री, 11 को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, 13 को बुध-मंगल की युति, 15 को उत्पन्ना एकादशी, और 16 नवम्बर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा (वृश्चिक संक्रांति)। चंद्रमा सप्ताह के आरंभ में कर्क से चलकर सिंह और फिर कन्या में प्रवेश करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं इस सप्ताह रिश्तों में शब्दों की तीव्रता से सावधान रहें। बुध वक्री होने से संचार में बाधा आ सकती है, जिससे गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। विवाहित महिलाएं परिवार की अपेक्षाओं से परेशान महसूस कर सकती हैं, लेकिन संयम से स्थिति संभाल सकती हैं। अविवाहित महिलाएं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किसी पुराने परिचित से भावनात्मक संपर्क में आ सकती हैं, जिससे उलझन या भ्रम की स्थिति बनेगी। यह हफ्ता गहराई में जाने के बजाय बातों को हल्के से लेने और समय देने के लिए बेहतर है।

उपाय: शुक्रवार को स़फेद मिठाई जल में प्रवाहित करें और चंद्रमा को जल चढ़ाएं।
तुला राशि की महिलाएं इस सप्ताह अपने काम को लेकर सोच में पड़ सकती हैं। बुध और मंगल की युति से विचारों में असमंजस रहेगा और मीटिंग्स या इंटरव्यू टालने की स्थिति बन सकती है। जॉब की तलाश कर रहीं महिलाओं को स्थायी प्रस्ताव के लिए इंतजार करना होगा। ऑफिस में काम करने वाली महिलाएं टीम में असहमति या बैक-टू-बैक गलतफहमी का सामना कर सकती हैं। व्यापारी महिलाएं किसी पुराने प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने पर विचार कर सकती हैं, लेकिन निवेश से पहले दोबारा मूल्यांकन ज़रूरी है।
उपाय: शनिवार को सरसों के तेल में रोटी सेंककर काले कुत्ते को खिलाएं।
इसे भी पढ़ें - इन 3 मूलांक की महिलाओं को होती है हर फैसले में उलझन, ओवरथिंकिंग बिगाड़ सकती है काम
तुला राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह आर्थिक दृष्टिकोण से थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है। वृश्चिक संक्रांति के दिन अचानक किसी घरेलू मरम्मत या परिवार से जुड़ा खर्चा सामने आ सकता है। इस समय नए निवेश या कर्ज लेने से बचना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में उत्पन्ना एकादशी के आसपास धार्मिक खर्च की संभावना है, जो मानसिक दबाव पैदा कर सकता है। जो महिलाएं ऑनलाइन सेविंग्स या रिवॉर्ड ऐप्स पर भरोसा कर रही हैं, वे धोखाधड़ी से सतर्क रहें।
उपाय: बुधवार को तुलसी के पौधे में कच्चा दूध चढ़ाएं और मौन रहकर दो माला मंत्र जाप करें।
तुला राशि की महिलाओं को इस सप्ताह कंधे और पीठ के ऊपरी हिस्से में अकड़न या ऐंठन की समस्या हो सकती है, खासकर यदि वे घंटों लैपटॉप या फोन पर काम करती हैं। बुध वक्री और सिंह चंद्र गोचर के कारण गर्दन और नसों में खिंचाव की आशंका है। समय-समय पर ब्रेक लें और झुककर बैठने से बचें। भोजन में फाइबर बढ़ाएं और पानी की मात्रा पर्याप्त रखें। रविवार को सूर्य संक्रांति के दिन मसालेदार खाना और मीठा सीमित करें।
उपाय: रविवार सुबह सूर्य को गुनगुने पानी में मिश्री मिलाकर अर्घ्य दें और बाद में सरसों के तेल से मालिश करें।
इसे भी पढ़ें - जिसके माता-पिता न हों उस लड़की का कन्या दान कौन कर सकता है?
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।