Sagittarius Horoscope Today, 6 September 2025: आज चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र में और मकर राशि में सुबह 11:21 बजे तक और उसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। तिथि चतुर्दशी है और योग अतिगंड सुबह 11:52 बजे तक, उसके बाद सूकर्मा योग का असर रहेगा। धनु राशि की महिलाओं के लिए यह दिन नई सोच और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा। अनावश्यक दबाव में निर्णय लेने से बचें। दोपहर के बाद घर का माहौल बेहतर रहेगा और किसी खास काम में सफलता मिलेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन बच्चों की शिक्षा या गतिविधि को लेकर साथी से बहस का हो सकता है। आप चाहेंगी कि किसी फैसले में आपकी राय अहम मानी जाए, लेकिन सामने वाला तर्क के साथ असहमत होगा। यह छोटी सी बहस दिनभर मन में रहेगी। अविवाहित महिलाएं भी परिवार के किसी बच्चे को लेकर किसी से बात में उलझ सकती हैं। आप आज रिश्तों में सह-निर्णय का महत्व महसूस करेंगी। जब कोई बात सिर्फ आपकी नहीं, तो उसका हल भी मिलकर निकालना होगा।
धनु राशि की महिलाओं को आज ऑफिस में अपने द्वारा दिए गए सुझावों का रिज़ल्ट मिलेगा, या तो तारीफ या फिर समीक्षा। आज आप इसे सीखने और आगे बढ़ने का अवसर बनाएं। व्यापार में कोई आइडिया विफल हुआ हो तो उससे पीछे न हटें, उसे सुधारकर फिर सामने प्रस्तुत करें। छात्राएं आज पिछले टेस्ट की गलतियों पर ध्यान दें और उन्हें दोहराने से बचें। दिन आत्ममंथन, समीक्षा और सुधार का है और आपकी प्रगति आज आपकी ईमानदारी पर टिकी है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: धनु राशि वालों को कौन-सा रूद्राक्ष करना चाहिए धारण
धनु राशि की महिलाएं आज अपने पुराने अनुभव का उपयोग करके बड़ी डील हासिल करेंगी। सुबह का समय बातचीत में और दोपहर का समय सभी शर्तों को फाइनल करने में बीतेगा। आज आप समझेंगी कि ज्ञान और अनुभव के सही उपयोग से आर्थिक प्रगति तेजी से होती है। शाम तक आपके खाते में एडवांस पेमेंट भी आ सकती है, जिससे दिन बेहद संतोषजनक रहेगा और भविष्य की योजनाओं को गति मिलेगी।
धनु राशि की महिलाओं को आज पेट में गैस की परेशानी हो सकती है। बार-बार झुकना या पेट को दबाना नुकसानदेह रहेगा। सीधे बैठकर खाना खाएं और खाने के तुरंत बाद न लेटें। एक्सरसाइज़ में पेट सिकोड़ने वाली क्रंचेज़ या ट्विस्टिंग न करें। छोले, राजमा और बेसन वाली चीज़ें न खाएं। हर्बल पाचन चूर्ण और गरम पानी राहत देगा। पेट को ढीला रखें और बार-बार सादा पानी पिएं।
यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है धनु, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
आज धनु राशि की महिलाएं केले के पत्ते पर हल्दी और चंदन का तिलक लगाकर उसे पीपल के नीचे रखें और गुरु मंत्र का जाप करें। यह भाग्य और आशीर्वाद दोनों को बढ़ाएगा। लकी रंग नारंगी रहेगा जो उत्साह बढ़ाएगा। लकी नंबर रहेगा ।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।