Dhanu Dainik Rashifal, 09 October 2025: चंद्रमा आज मेष राशि में है और भरणी नक्षत्र में गोचर कर रहा है। तृतीया तिथि और वज्र योग का संयोग आज उस समय को दिखा रहा है जब हालात दबाव भरे हो सकते हैं, लेकिन इसी दबाव में असली ताकत उभरकर आती है। अगर आप अपनी सोच और फैसलों को काबू में रखें तो आप बहुत कुछ संभाल सकती हैं। लेकिन जरा सी चूक पूरे दिन की मेहनत पर पानी फेर सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज रिश्तों में एक बार फिर खुद को कसौटी पर पाएंगी। आपकी कही बात या किसी का जवाब मन को चुभ सकता है, लेकिन उसे तूल देने से बात और बिगड़ सकती है। किसी रिश्तेदार या पुराने दोस्त से बातचीत होगी जो शुरू में ठीक लगेगी, लेकिन बीच में कोई टेढ़ा सवाल माहौल बदल सकता है। पति या पार्टनर से जुड़ी कोई बात अगर पिछले दिनों अधूरी रह गई थी, तो वो आज सामने आएगी और जवाब मांग सकती है।
धनु राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर दबाव में रहेंगी, लेकिन यही दबाव आपकी छिपी हुई काबिलियत को बाहर लाएगा। कोई ऐसा काम हाथ में आ सकता है जो पहले कभी नहीं किया और हर कोई देख रहा होगा कि आप इसे कैसे संभालती हैं। आपकी एक छोटी गलती भी लोगों की नजर में आ सकती है, इसलिए सोच-समझकर हर कदम उठाएं। अगर आप नई नौकरी में हैं तो आज बॉस की उम्मीदें काफी ज्यादा हो सकती हैं। पढ़ाई कर रही महिलाएं आज प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट से जुड़े किसी टास्क में फंसी रह सकती हैं लेकिन मदद की उम्मीद कम रहेगी।
धनु राशि की महिलाओं को आज गले में दर्द हो सकता है, खासकर अगर आपको बार-बार बोलना या आवाज उठानी पड़ रही हो। दिनभर की भागदौड़ में पानी कम पीना और खाने के बीच ज्यादा गैप रखना भी तकलीफ बढ़ा सकता है। ठंडा दूध, मलाईदार मिठाई या ज्यादा फ्रिज की चीज़ें लेने से गले की तकलीफ बढ़ सकती है, इसलिए इनसे आज बचना बेहतर रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों से जुड़ी ज़िम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। घर का कोई जरूरी खर्च अचानक सामने आ सकता है, जिस पर मना भी नहीं किया जा सकता। किसी के दिए पुराने वादे पर पैसा लगाना नुकसान दे सकता है, इसलिए भावुक होकर कोई निवेश न करें। कुछ महिलाओं को आज ऑफिस से जुड़ी किसी ट्रिप या प्लानिंग पर पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। जिनका खुद का काम है, उन्हें पुराने पेमेंट फॉलोअप में ही ज्यादा वक्त देना पड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
आज धनु राशि की महिलाएं किसी बूढ़ी महिला का आशीर्वाद लें और सफेद मिठाई दान करें। नारंगी रंग आपके लिए शुभ रहेगा और नंबर 3 से फायदा मिलेगा। आज खुद पर भरोसा रखते हुए हर काम ठंडे दिमाग से करें, यही तरीका दबाव को आपकी जीत में बदल देगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।