Dhanu Dainik Rashifal, 04 October 2025: आज चंद्रमा कुम्भ राशि में है, सुबह 09:08 बजे तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र दिनभर असर में रहेगा। द्वादशी तिथि शाम 05:09 बजे तक है और फिर त्रयोदशी तिथि शुरू होगी। शूल योग का प्रभाव बताता है कि आज हर शब्द का असर कई गुना बढ़ जाएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज रिश्तों में सुनी-सुनाई बातों पर यकीन न करें। किसी करीबी ने क्या कहा, यह समझे बिना रिएक्ट करने से नुकसान हो सकता है। पार्टनर की कही हुई बात को बीच में काटने की बजाय सुनना बेहतर रहेगा। परिवार में किसी बड़े सदस्य की राय आज आपके काम आएगी, लेकिन तभी जब आप पूरी बात सुन लें। सिंगल महिलाएं किसी नए इंसान को जानने में जल्दी न करें, पहले उसकी बातों का मंतव्य समझें। आज रिश्तों को सुधारने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप ज्यादा सुनें, कम बोलें और हर शब्द को तौलकर कहें।
धनु राशि की महिलाएं आज ऑफिस डायनेमिक्स पढ़ने में माहिर साबित हो सकती हैं। आपको समझना होगा कि कौन सच में मदद करना चाहता है और कौन सिर्फ दिखावा कर रहा है। किसी मीटिंग या बातचीत में सिर्फ अपने हिस्से की नहीं, दूसरों की भी बात सुनना आपके लिए लाभदायक रहेगा। अगर आप टीम लीड हैं तो पहले सबकी राय सुनें, फिर फैसला लें। घर से काम करने वाली महिलाएं आज कस्टमर या क्लाइंट के फीडबैक को ध्यान से पढ़ें, वहां से आपके लिए नया रास्ता निकल सकता है।
धनु राशि की महिलाएं आज शरीर में तनाव-ट्रिगर्स पहचानने की कोशिश करें। लगातार सिरदर्द, गर्दन में जकड़न या पेट में जलन जैसे संकेत यह बता रहे हैं कि शरीर आराम मांग रहा है। सुबह उठकर गुनगुना पानी पिएं और दिन में दो-तीन बार गहरी सांस लेकर शरीर को रिलैक्स करें। घर के अंदर ही थोड़ी पैदल चलना या सीढ़ी चढ़ना आपके लिए सबसे अच्छा व्यायाम रहेगा। रात को देर तक स्क्रीन देखने से आंखों में दर्द हो सकता है, इसलिए समय से सोने की आदत डालें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर भावनात्मक खर्च करने की गलती न करें। किसी की मदद करने का मन होगा, लेकिन पहले अपनी जरूरतें देखना जरूरी है। आज कोई अनजाना ऑफर या लोन लेने का प्रलोभन सामने आ सकता है, उस पर सोच-समझकर फैसला लें। घर में किसी सदस्य के खर्च को लेकर चर्चा हो सकती है, उसमें भावुक होकर बात करने से बचें। किसी दोस्त या रिश्तेदार को उधार देने से पहले यह पक्का कर लें कि यह पैसे वापस मिलेंगे या नहीं।
आज सुबह स्नान के बाद पीले फूल और गुड़ मिलाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 11 बार जप करें। इससे दिनभर मानसिक दबाव कम होगा। आज का शुभ रंग पीला है और लकी नंबर 3 है।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।