Dhanu Dainik Rashifal, 03 October 2025: आज चंद्रमा मकर राशि में है और श्रवण नक्षत्र सुबह 09:33 बजे तक रहेगा, फिर दिन भर धनिष्ठा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा। आज एकादशी तिथि है और धृति योग है जो आपके लंबे समय से रुके हुए कामों को गति देने का मौका देंगे। दिन की शुरुआत में आप अपने भविष्य के बारे में गंभीर सोच सकती हैं और रिश्तों में किसी पुराने वादे को निभाने की जरूरत महसूस कर सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज रिश्तों में वादा निभाने और भरोसे को मजबूत करने पर ध्यान दें। शादीशुदा महिलाएं अपने पार्टनर के साथ पुरानी योजना को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी और जिनके रिश्ते नए हैं वे आज ईमानदारी से अपनी उम्मीदें बता सकती हैं। परिवार में किसी बड़े सदस्य से मिली सलाह आपको संबंधों को संभालने में मदद करेगी। बच्चों या छोटे भाई-बहनों के साथ समय बिताने से मन हल्का होगा और रिश्ते की गर्माहट बढ़ेगी। अगर पिछले दिनों आप किसी विवाद में थीं तो आज सुलह का समय है।
कामकाज में धनु राशि की महिलाएं आज लंबी अवधि के प्रोजेक्ट या बड़े काम को ठोस दिशा दे सकती हैं। ऑफिस में आप किसी रिपोर्ट या योजना को नए तरीके से पेश करेंगी और यह आपके लिए पहचान बनाने का मौका होगा। जो महिलाएं क्रिएटिव काम में हैं, उनके लिए आज का दिन स्केच या ड्राफ्ट तैयार करने में बेहतरीन है। जिनके पास टीम है वे किसी नए मेंबर को ट्रेनिंग देकर फायदा पा सकती हैं। फ्रीलांसर महिलाएं अपने पुराने क्लाइंट्स से फीडबैक लेकर अगले काम का खाका बना सकती हैं।
स्वास्थ्य को लेकर धनु राशि की महिलाएं आज अपनी हड्डियों और घुटनों पर खास ध्यान दें। लंबे समय तक एक ही जगह बैठने से दर्द बढ़ सकता है। सुबह हल्का जॉगिंग या सीढ़ियां चढ़ने-उतरने जैसे सरल व्यायाम घुटनों और पीठ के लिए उपयोगी होंगे। ज्यादा नमक या ज्यादा चीनी वाले खाने से बचें और पानी में नींबू-मिंट मिलाकर पीएं ताकि शरीर में तरलता बनी रहे। दिनभर बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें और पैरों की स्ट्रेचिंग करें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
पैसों के मामले में धनु राशि की महिलाएं आज लंबी अवधि की बचत और निवेश को लेकर ठोस कदम उठा सकती हैं। जो महिलाएं एसआईपी या रिटायरमेंट प्लानिंग पर सोच रही थीं, वे आज से इसकी शुरुआत कर सकती हैं। जिनके पास पहले से निवेश है वे उसका रिव्यू करें और नई योजना जोड़ने पर विचार करें। आज किसी नये खर्च की बजाय पुराने बजट को दुरुस्त करने पर ध्यान दें। किसी भरोसेमंद व्यक्ति से पैसे की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।
घर में किसी बुजुर्ग को भोजन कराएं या दूध का दान करें। लकी रंग हरा और लकी नंबर 3 है। बाहर निकलते समय हरे रंग की कोई छोटी चीज़ साथ रखें, दिन में स्थिरता और प्रगति दोनों मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।