
Dhanu Dainik Rashifal, 01 november 2025: आज देवउठनी एकादशी का दिन धार्मिक गतिविधियों और शुभ कार्यों की शुरुआत से जुड़ा है, लेकिन ग्रहों की चाल इससे भी अधिक सक्रिय भूमिका निभा रही है। मंगल का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश धनु महिलाओं के घरेलू व्यवहार और रिश्तों की सतह को प्रभावित करेगा। दूसरी ओर, चंद्रमा का कुंभ से मीन में गोचर करियर और पारिवारिक निर्णयों में अनिश्चितता का कारण बन सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज निजी रिश्तों में किसी पुराने प्रसंग के कारण असहज हो सकती हैं। मंगल के अनुराधा में प्रवेश से स्वभाव में अचानक चिड़चिड़ापन आ सकता है जिससे पति या जीवनसाथी से बातचीत में कटुता बढ़ सकती है। पहले से जारी कोई विवाद आज और उलझ सकता है, विशेषकर तब जब सामने वाला टालने की कोशिश करे। अविवाहित महिलाओं को घर के भीतर विवाह को लेकर तर्क की स्थिति झेलनी पड़ सकती है। रिश्तेदारों द्वारा तुलना की बातें सुनना आज परेशान कर सकता है। चुप रहना ही उचित रहेगा।
उपाय: दिन की शुरुआत में तुलसी के पत्ते में मिश्री रखकर खाएं और नारियल जल में प्रवाहित करें।
धनु राशि की महिलाएं कार्यक्षेत्र में किसी पुराने मुद्दे को दोबारा उठते हुए देख सकती हैं। चंद्रमा का मीन में गोचर कार्यस्थल के नियमों में फेरबदल की संभावना बढ़ा रहा है, जिससे दिन की गति बार-बार बाधित हो सकती है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किसी ऐसी कंपनी से संपर्क हो सकता है जहां पहले प्रयास अधूरा रह गया था। कार्यरत महिलाओं को आज कुछ देर बैठकों में चुप रहना ही समझदारी होगी। जो महिलाएं व्यवसाय में हैं उन्हें आज स्टाफ की लापरवाही या सामान की देरी से नुक़सान झेलना पड़ सकता है।
उपाय: कार्यक्षेत्र में एक नींबू पर लौंग गाड़कर रखें और दिन समाप्त होते ही उसे किसी सुनसान स्थान पर रख आएं।

धनु राशि की महिलाओं के लिए आज वित्तीय स्थिति स्थिर बनी रह सकती है लेकिन कुछ अनपेक्षित खर्चों से असहजता बढ़ सकती है। पुराने बीमा या निवेश से संबंधित दस्तावेज़ों में कोई त्रुटि सामने आ सकती है जिससे संशोधन की आवश्यकता पड़ेगी। पैसों को लेकर किसी परिजन से बातचीत करना टल सकता है। घर में छोटे मोटे टूट-फूट से संबंधित खर्च अचानक सामने आएंगे। उधारी से जुड़ा कोई फैसला अभी न लें। अनावश्यक सदस्यता या शुल्क कटने की आशंका बनी रहेगी, मोबाइल ऐप्स की जानकारी आज ज़रूर जांचें।
उपाय: तिजोरी में रखी रकम पर केसर का तिलक करें और केले के पत्ते पर चावल रखकर विष्णु मंदिर में चढ़ाएं।
धनु राशि की महिलाओं को आज जांघ और हिप्स के आसपास की नसों में खिंचाव / दबाव की शिकायत हो सकती है। लंबे समय से एक ही मुद्रा में बैठने या बार-बार सीढ़ियों के उपयोग से दर्द बढ़ सकता है। थकावट के बाद पैर सुन्न पड़ने जैसी स्थिति बन सकती है। चलने के बाद बिना स्ट्रेच किए रुकने से परेशानी बढ़ेगी। भोजन में केला, गुड़ और भुनी हुई सौंफ फायदेमंद रहेगा।
उपाय: रात में पैरों के तलवों पर सरसों तेल लगाकर सोएं और सुबह सबसे पहले तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य को अर्पित करें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।