meen rashi

Meen Rashifal November 2025: वित्तीय मामलों में दूसरों पर न रहें निर्भर, हो सकता है नुकसान, पढ़ें मीन राशि की महिलाओं के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना?

मीन मासिक राशिफल, नवंबर 2025: बुध-गुरु की वक्री चाल में मीन महिलाओं की स्थिरता सबसे बड़ी पूंजी होगी। ऐसे में जानते हैं कि ये महीना महिलाओं के लिए कैसा जाएगा..
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-28, 21:29 IST

Pisces Monthly Horoscope: 06 नवंबर को मार्गशीर्ष मास शुरू होते ही मीन राशि की महिलाएं आध्यात्मिकता और आत्ममंथन की ओर स्वाभाविक झुकाव महसूस करेंगी। लेकिन इस सहजता के बीच दो ग्रहों की वक्री चाल मुश्किलें बढ़ा सकती है। 10 नवंबर को बुध वक्री होगा, जिससे आपके विचारों को दूसरे लोग अपने ढंग से समझेंगे, कई बार उल्टा। 11 नवंबर को गुरु वक्री होने से वह लोग जिन पर आप भरोसा करती थीं, वो भी निर्णयों में संशय ला सकते हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का नवम्बर माह का राशिफल?

मीन राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Pisces Monthly Love Horoscope)

मीन राशि की महिलाएं नवंबर में अपनों से जुड़ी अपेक्षाओं को थोड़ा कम करने की ज़रूरत महसूस करेंगी। मार्गशीर्ष मास में पूजा-पाठ और घर में धार्मिक भावनाएं तो रहेंगी, पर उससे रिश्तों के खट्टे अनुभव नहीं मिटेंगे। बुध वक्री के प्रभाव से आप अपनी बात कह तो देंगी, लेकिन वो दिल तक पहुंचेगी नहीं। जिससे झगड़ा न भी हो, तो ठंडा माहौल बना रहेगा। गुरु वक्री एक पुरानी असहमति को फिर से जगा सकता है। अविवाहित महिलाएं जिसे पसंद कर रही थीं, उससे जवाब देर से या अनपेक्षित ढंग से मिलेगा।

उपाय: सोमवार को शंख में जल भरकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और परिवार में सफेद वस्त्र धारण करें।

इसे भी पढ़ें - Astrology Tips: 99% लोग नहीं जानते होंगे मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के ये आसान उपाय, घर बैठे मिल सकती है असीम धन और संपत्ति

मीन राशि का मासिक करियर राशिफल (Pisces Monthly Career Horoscope)

मीन राशि की महिलाएं इस महीने कार्यक्षेत्र में अपने प्रयासों के बावजूद सामने से सराहना या सपोर्ट नहीं पाएंगी। मार्गशीर्ष मास के कारण कार्यस्थल में बाहरी हस्तक्षेप बढ़ सकता है, धार्मिक आयोजनों, टीम मूड या छुट्टियों के कारण आपकी फोकस टूटी रहेगी। बुध वक्री आपकी ईमेल, कॉल या डोक्युमेंटेशन में चूक करवा सकता है,

horoscope

जिससे अनावश्यक स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है। गुरु वक्री आपकी बनाई योजना को समय से पहले बदलवा सकता है, कोई दूसरा आपकी जगह ले सकता है या प्रोजेक्ट खिसक सकता है। निर्णय अकेले लें, पर दूसरों की प्रतिक्रिया को समझें।

उपाय: बुधवार को ग़रीब छात्रों को किताबें या स्टेशनरी दान करें और कार्यस्थल पर पीले फूल रखें।

इसे भी पढ़ें -संस्कृत के इन शुभ शब्दों से चुनें अपने घर का नाम, हमेशा फलता-फूलता रहेगा आपका निवास

 मीन राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Pisces Monthly Money Horoscope)

मीन राशि की महिलाएं नवंबर में वित्तीय मामलों में दूसरों पर निर्भर न रहें। मार्गशीर्ष मास में सामाजिक दायित्व या उपहार संबंधी खर्च अनियोजित रूप से बढ़ सकते हैं। बुध वक्री के कारण आप कोई पुराना पेंडिंग पेमेंट भूल सकती हैं जो अचानक सामने आकर आपके प्लान बिगाड़ सकता है। गुरु वक्री आपको निवेश को लेकर भ्रम में डालेगा, “ये सही है या नहीं?” यही सोचते हुए आप कोई मौका चूक सकती हैं। इस समय उधारी देना नुकसानदेह रहेगा, और किसी के लिए गारंटी लेना तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

उपाय: गुरुवार को सरसों, चने और पीले वस्त्र किसी वृद्ध महिला को दान करें।

मीन राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Pisces Monthly Health Horoscope)

मीन राशि की महिलाएं इस महीने मांसपेशियों में अकड़न और पैरों में ऐंठन जैसे लक्षण अनुभव कर सकती हैं। लंबे समय तक कुर्सी पर बैठना या झुके रहना गर्दन और पीठ की स्थिति को प्रभावित कर सकता है। रात में मोबाइल का इस्तेमाल सीमित करें। नियमित समय पर सोना, मौसमी फलों का सेवन और दिन में हल्की स्ट्रेचिंग आपको राहत देगी।

उपाय: हर शुक्रवार बाल्टी में थोड़ा गुलाब जल डालकर स्नान करें और रात को गुलाब का इत्र लगाएं।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;