
Meen Dainik Rashifal, 03 December 2025: मीन राशि की महिलाएं आज अपने दिन की शुरुआत सोच में डूबी हुई कर सकती हैं। शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश आपको बीते दिनों की कोई बात बार-बार याद दिला सकता है। घर के किसी सदस्य की चुप्पी या दफ्तर से जुड़े किसी पुराने वादे की देरी आपको विचलित कर सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज निजी संबंधों को लेकर थोड़ा अलग अनुभव करेंगी, क्योंकि शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश रिश्तों की जमी धूल को हिला सकता है। यदि आप किसी प्रतिबद्ध रिश्ते में हैं तो आज जीवनसाथी से बात करते समय रुखापन महसूस हो सकता है। किसी पुराने विवाद का टुकड़ा अचानक बातचीत में आ सकता है। जो महिलाएं अविवाहित हैं, उनके लिए किसी पुराने जान-पहचान वाले का व्यवहार असहज कर सकता है। बातचीत सीमित रखें और सलाह लेने से पहले मन में ही विचार करें कि सामने वाला वाकई क्या चाहता है।
उपाय: पीतल की कटोरी में पानी भरकर तुलसी के पास रखें।
मीन राशि की महिलाएं आज करियर से जुड़े किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रह सकती हैं। शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश यह संकेत दे रहा है कि कोई पुरानी फाइल या अधूरा काम आज दोबारा आपके पास आ सकता है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश कर रही हैं, उन्हें किसी संस्था से फोन आ सकता है, लेकिन उसमें तयशुदा बातों से अलग शर्तें सामने आ सकती हैं। पहले से कार्यरत महिलाओं को सहकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है। व्यापार से जुड़ी महिलाओं के लिए आज लेन-देन में कोई शब्द चुभ सकता है।
उपाय: घर से निकलते समय दाएं पैर से पहला कदम रखें।

मीन राशि की महिलाएं आज खर्चों को लेकर संयम रखें, क्योंकि शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश अनचाही देनदारियों की ओर इशारा कर रहा है। सुबह कोई फोन या मैसेज आपको किसी पुराने भुगतान की याद दिला सकता है। घरेलू ज़रूरतों से जुड़ी कोई चीज़ आज खरीदनी पड़ सकती है, जिसकी योजना पहले नहीं थी। उधार दिया गया पैसा लौटाने का वादा कोई कर सकता है लेकिन उसे पूरा होने में देरी तय है। निवेश का कोई मौका आकर्षक लग सकता है, पर आज निर्णय न लें। केवल नोट्स बनाएं और सलाह लें।
उपाय: चांदी के सिक्के को पीले कपड़े में लपेटकर लॉकर में रखें।
मीन राशि की महिलाएं आज सेहत को लेकर कुछ अजीब अनुभव कर सकती हैं। शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश पूरे दिन आपके शरीर और मन को धीमा बना सकता है। ऐसा लगेगा जैसे काम करने की इच्छा है, पर शरीर साथ नहीं दे रहा। खाने के बाद उनींदापन और सुबह उठने के बाद मुँह सूखने की शिकायत आज सामान्य हो सकती है। बार-बार चाय या मीठे पेय पीने की आदत आज पाचन को बिगाड़ सकती है।
उपाय: भोजन के बाद सौंफ और इलायची चबाकर बैठें, तुरंत न लेटें।
इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।