image

Saptahik Rashifal Tula 20-26 October 2025: इस सप्ताह सोच और रिश्तों में आएगा गहरा बदलाव, जानें कैसा रहेगा आपका पूरा हफ्ता

तुला साप्ताहिक राशिफल, 20-26 अक्टूबर 2025: बता दें कि दिवाली से धनु चंद्रमा तक, सोच और रिश्तों में आएगा गहरा बदलाव
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-17, 22:12 IST

Libra Weekly Horoscope: इस सप्ताह तुला राशि की महिलाओं के लिए दिवाली पारिवारिक आयोजनों और रिश्तों में सामंजस्य लाने का समय रहेगा। गोवर्धन पूजा और अन्नकूट के मौके पर परिवार के साथ तालमेल और साझेदारी बढ़ेगी। भाई दूज पुराने मतभेद मिटाकर भाई-बहन के रिश्तों को मजबूत करेगी। बुध का वृश्चिक में गोचर वित्तीय और घरेलू सोच को गहराई देगा, जबकि चंद्र-बुध-मंगल की युति निजी फैसलों में जल्दबाजी ला सकती है। सप्ताह का अंत यात्रा या घर से बाहर समय बिताने में बीतेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

तुला राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं इस सप्ताह रिश्तों को लेकर थोड़ा सजग रहेंगी। दिवाली के समय परिवार में आयोजनों के दौरान संबंधों में तनाव या पुराने मुद्दे उभर सकते हैं। बुध का वृश्चिक राशि में गोचर के कारण पार्टनर से पैसों या घर के फैसलों पर चर्चा टालनी बेहतर रहेगी। भाई दूज का दिन भाई-बहनों से जुड़ाव में सुधार लाएगा।

horoscope

चंद्र-बुध-मंगल की युति सिंगल महिलाओं को किसी के प्रति आकर्षण तो दिलाएगी, पर जल्दबाजी नुकसान कर सकती है। रिश्तों में धैर्य और ठहराव जरूरी है।
उपाय: शुक्रवार को चांदी का कोई छोटा आभूषण धारण करें और श्रीसूक्त का पाठ करें।

तुला राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं इस सप्ताह कामकाज को लेकर सतर्कता बरतें। दिवाली के दौरान व्यस्तता और जिम्मेदारियों के बीच काम टालना नुकसानदायक हो सकता है। बुध का वृश्चिक राशि में गोचर से मीटिंग्स और ईमेल्स में शब्दों की सटीकता जरूरी रहेगी, वरना गलतफहमियां हो सकती हैं। चंद्र-बुध-मंगल की युति काम के दबाव को बढ़ा सकती है, जिससे निर्णय लेने में जल्दबाजी हो सकती है। बिजनेस करने वाली महिलाएं खर्च और कमाई का अंतर साफ महसूस करेंगी। नई नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाओं को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
उपाय: बुधवार को किसी कन्या को स्टेशनरी दान करें।

इसे भी पढ़ें - Tula Rashifal October 2025: इस नए महीने में बढ़ेगा आपका सामजिक स्तर, तुला राशि वाले जानें अपना हाल

तुला राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

तुला राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह खर्च बढ़ाने वाला रहेगा। दिवाली और गोवर्धन पूजा के चलते खरीदारी और मेहमाननवाजी में बजट गड़बड़ा सकता है। बुध का वृश्चिक राशि में गोचर घरेलू बजट और निवेश की रणनीति पर पुनर्विचार की जरूरत दिखा रहा है। चंद्र-बुध-मंगल की युति जल्दबाजी में कोई आर्थिक फैसला लेने से रोक रही है, खासकर प्रॉपर्टी या गाड़ी से जुड़े मामलों में। बचत पर ध्यान देना जरूरी होगा। चंद्रमा का धनु में प्रवेश यात्रा या बाहरी खर्चों की संभावना जता रहा है।
उपाय: शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर में कमल का फूल चढ़ाएं और घर के मुख्य द्वार पर गंगाजल छिड़कें।

तुला राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

तुला राशि की महिलाओं को इस सप्ताह चंद्र-बुध-मंगल की युति के प्रभाव से ब्लड प्रेशर और सिरदर्द जैसी परेशानियां घेर सकती हैं। दिवाली और अन्नकूट के दौरान तले-भुने भोजन के चलते पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। बुध का वृश्चिक राशि में गोचर से ज्यादा सोचने या बातचीत में टकराव से नींद प्रभावित हो सकती है। चंद्रमा का धनु में प्रवेश सप्ताह के अंत में थकावट या पीठ के निचले हिस्से में जकड़न की आशंका दिखा रहा है।
उपाय: शाम को गुनगुने पानी से स्नान करें और रात में एक चुटकी अजवाइन गर्म पानी के साथ लें।

इसे भी पढ़ें - Tula 2025: धनतेरस-दिवाली से पहले सूर्य करेंगे तुला राशि में प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आएगा धन और दूर होगी दरिद्रता

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;