
मासिक शिवरात्रि, शुक्र का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश और चंद्रमा का तुला में गोचर आज तुला राशि की महिलाओं के लिए दिन को मिश्रित बना रहे हैं। एक ओर मानसिक थकावट हो सकती है, तो दूसरी ओर पारिवारिक मामलों में उम्मीद से ज़्यादा भागदौड़ रहेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज पारिवारिक संवाद में उलझन महसूस कर सकती हैं। चंद्रमा आपके ही राशि में है, जिससे व्यक्तिगत अपेक्षाएं तीव्र रहेंगी। विवाहित महिलाएं अपने साथी से संवाद के दौरान किसी पुराने मुद्दे पर ठेस खा सकती हैं, पर बात को बढ़ाने के बजाय समाधान ढूंढ़ना ज़रूरी होगा। अविवाहित महिलाएं आज किसी पुराने परिचित से बातचीत फिर शुरू कर सकती हैं, पर आगे बढ़ने में झिझक महसूस हो सकती है। परिवार में माता या बहन से किसी विषय पर मतभेद हो सकता है।
उपाय: सफेद वस्त्र पहनें और शाम को कपूर जलाकर महालक्ष्मी का स्मरण करें।
तुला राशि की महिलाएं कार्यस्थल पर आलोचना या प्रतिस्पर्धा से प्रभावित हो सकती हैं। शुक्र का विशाखा में प्रवेश आपको सौंदर्य और सृजनात्मक कामों में बेहतर बना सकता है। नौकरी की तलाश में लगी महिलाएं आज किसी पुराने आवेदन पर प्रतिक्रिया पा सकती हैं, लेकिन पूरी जानकारी के बिना निर्णय न लें। नौकरीपेशा महिलाएं टीम की असहमति से परेशान हो सकती हैं, खासकर निर्णय लेने में। व्यवसायिक महिलाएं ग्राहकों की अपेक्षा से दबाव में आ सकती हैं—धैर्य के साथ समझदारी से काम लें।
उपाय: नींबू और हरी मिर्च घर के मुख्य द्वार पर लटकाएं।

तुला राशि की महिलाएं आज घरेलू खर्चों को लेकर थोड़ी चिंतित रह सकती हैं। चंद्रमा आपके ही राशि में होने से निर्णय थोड़े अस्थिर हो सकते हैं। किसी वस्तु पर ज़रूरत से ज़्यादा खर्च हो सकता है, जिसका बाद में पछतावा हो। आय का नया स्रोत नजर आएगा, लेकिन उसमें अभी समय लगेगा। शेयर या क्रिप्टो में निवेश करने की सोच रहीं हैं, तो आज का दिन टालें। पुराने कर्ज की किश्त या पेंडिंग बिल पर ध्यान देना जरूरी है।
उपाय: गेहूं और गुड़ मंदिर में दान करें।
इसे जरूर पढ़ें: Saptahik Rashifal Tula 17 to 23 November 2025: इस सप्ताह सूर्य-बुध युति लाएगी नए दृष्टिकोण, कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता
तुला राशि की महिलाओं के लिए आज त्वचा और स्किन एलर्जी से जुड़ी समस्याएं परेशानी ला सकती हैं। नये कॉस्मेटिक उत्पाद या सस्ते स्किन केयर आइटम से दूरी रखें। धूल और प्रदूषण के बीच बाहर निकलते समय चेहरे को ढकना न भूलें। साबुन की जगह मुल्तानी मिट्टी या बेसन का प्रयोग फायदेमंद रहेगा। खाने में मूंग दाल, खीरा और नींबू को शामिल करें, और आज तले हुए या ज्यादा मिठास वाले खाद्य से परहेज रखें।
उपाय: स्नान के जल में गुलाबजल और तुलसी की कुछ पत्तियां डालें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।