आज चंद्रमा मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में है। द्वितीया तिथि और हर्षण योग का मेल आपके अंदर की सीखी चीज़ों को बाहर लाने का इशारा दे रहा है। आज जो महिलाएं दूसरों को कुछ सिखाने या समझाने से कतराएंगी, वो खुद भी अटक सकती हैं। जो ज्ञान आपमें है, वो अगर रुका रहा तो नुकसान देगा, लेकिन बांटने से वही चीज़ कई गुना बढ़ेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज अपने पार्टनर या घर के किसी सदस्य को कोई छोटी लेकिन काम की बात सिखा सकती हैं, जो लंबे समय में रिश्ते को मजबूत बनाएगी। कुछ महिलाएं अपने पुराने अनुभव से किसी दोस्त की मदद करेंगी, खासकर रिश्तों को लेकर। जो महिलाएं शादीशुदा हैं, उनके लिए आज अपने साथी को अपने नजरिए से समझाने का दिन है। किसी को डांटने या सुधारने के बजाय, प्यार से सिखाने की आदत आज फायदा देगी। बच्चों को कोई छोटा स्किल सिखाना या उनके सवालों का सही जवाब देना आज रिश्तों में भरोसा बनाएगा।
तुला राशि की महिलाएं आज काम के माहौल में अपनी जानकारी को शेयर करने से पीछे न हटें। टीम में आप जिस चीज़ की एक्सपर्ट हैं, उसे दूसरों को बताना ही आपकी असली पहचान बनेगी। कुछ महिलाएं आज किसी नई लड़की को ट्रेनिंग देंगी या किसी सीनियर को आसान तरीका बताएंगी। जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम पर हैं, उनके लिए अपने काम की रिपोर्ट या तरीका साफ तरीके से बताना जरूरी है। आपके पास जो भी जानकारी है, उसे दबाकर रखना आज आपके खिलाफ जा सकता है।
तुला राशि की महिलाएं आज फाइनेंस से जुड़ी किसी बात को किसी करीबी के साथ शेयर करेंगी। कोई पुरानी बचत की ट्रिक, कोई ऑनलाइन छूट या घरेलू खर्च में कटौती का तरीका आज आप किसी को बताएंगी और वो आपकी सलाह मानेगा भी। कुछ महिलाएं अपने पति या बहन को बैंकिंग या बजटिंग की कोई आसान चीज सिखा सकती हैं। खुद के लिए भी कोई पुरानी टिप याद आ सकती है जिससे खर्चा काबू में रहेगा। अगर कोई आपसे सलाह मांगता है तो खुलकर और सीधी भाषा में सलाह दीजिए।
तुला राशि की महिलाओं के लिए आज गर्दन के पीछे और सिर के ऊपरी हिस्से में थकावट महसूस हो सकती है। किसी को अगर माइग्रेन की पुरानी दिक्कत है तो आज ट्रिगर हो सकता है। गर्म तौलिया गर्दन के पास रखना राहत देगा। खाने में बहुत ठंडी चीज़ें जैसे आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक या फ्रिज का पानी आज बिल्कुल न लें। नींबू पानी या तुलसी वाले गर्म पानी से राहत मिलेगी।
आज तुला राशि की महिलाएं किसी पुराने दोस्त को कॉल करके उसके सिर दर्द का नुस्खा शेयर करें और अपनी सलाह से उसका दिन आसान बनाएं। सफेद या गुलाबी कपड़े पहनें और किसी को अपना पुराना रेसिपी नोट्स देना शुभ रहेगा। आज का लकी रंग है गुलाबी और लकी नंबर है 6।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।