-1763748760175.webp)
Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह आत्मनियंत्रण और भावनात्मक विवेक के संतुलन की परीक्षा लेने वाला है। 25 नवंबर को बुध-शुक्र युद्ध और 26 को सूर्य-चंद्र व्यतिपात से निजी और सामाजिक संबंधों में उलझाव रह सकता है। 28 को मासिक दुर्गाष्टमी पर भक्ति और भीतर की ऊर्जा से जुड़ाव बना रहेगा। चंद्रमा का गोचर धनु से मीन तक होने से विचारों की दिशा बदलेगी और सप्ताहांत में नई समझ उभरेगी। सप्ताह की शुरुआत में धैर्य बनाए रखें और अंत में नए संकल्प लें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा धनु में होने से प्रेम संबंधों में उमंग रहेगी लेकिन 25 नवंबर को बुध-शुक्र युद्ध के कारण किसी मित्र या साथी के साथ संचार में भ्रम की स्थिति बन सकती है। विवाहित महिलाओं को ससुराल पक्ष से जुड़े मामले में मध्यस्थता करनी पड़ सकती है। 28 नवंबर की दुर्गाष्टमी का प्रभाव परिवार में महिलाओं के बीच भावनात्मक एकता लाएगा। सप्ताहांत में किसी पुराने रिश्ते को लेकर स्पष्टता मिलेगी, जिससे निर्णय लेने में सरलता आएगी।

उपाय: गुरुवार को भगवान विष्णु को पीली मिठाई अर्पित करें और श्रीसुक्त का पाठ करें।
इसे भी पढ़ें -क्या घर के Living Area में दीवान रखना सही है?
सप्ताह की शुरुआत में कार्यस्थल पर आपकी सलाह मांगी जा सकती है लेकिन 26 तारीख को सूर्य-चंद्र व्यतिपात के प्रभाव से वाद-विवाद से दूर रहें। वरिष्ठ अधिकारी की उपेक्षा या असहमति से भ्रम की स्थिति बन सकती है। बुध-शुक्र युद्ध का असर सहयोगियों के साथ तालमेल पर पड़ सकता है। नई योजनाओं की रूपरेखा शुक्रवार के बाद तय करें, जब चंद्रमा मीन राशि में प्रवेश करेगा और विचार अधिक स्पष्ट रहेंगे। महिलाएं जो शिक्षा, कला या काउंसलिंग के क्षेत्र में हैं, उन्हें लाभ के संकेत मिल सकते हैं।
उपाय: बुधवार को गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर “संकटनाशन स्तोत्र” का पाठ करें।
सिंह राशि की महिलाओं को इस सप्ताह धन संबंधी फैसलों में विशेष सूझबूझ रखनी होगी। 25 नवंबर को बुध-शुक्र युद्ध से पैसों को लेकर भ्रम या असमंजस पैदा हो सकता है, खासकर यदि निवेश या उधारी से संबंधित मामला हो। 26 तारीख को सूर्य-चंद्र व्यतिपात के चलते किसी पूर्व योजना में संशोधन की आवश्यकता पड़ सकती है। सप्ताह के अंतिम दिन यानी रविवार को आय के नए स्रोत की जानकारी या ऑफर मिल सकता है। धार्मिक कार्यों में खर्च से मन को संतोष मिलेगा।
उपाय: शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर जाकर कमल के फूल अर्पित करें और “श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर” का जाप करें।
सिंह राशि की महिलाओं को इस सप्ताह त्वचा और होंठों से संबंधित समस्याएं सताने की संभावना है। ठंडी हवा और डिहाइड्रेशन से होंठों का फटना, त्वचा पर खुजली या रैशेज हो सकते हैं। क्रीम और मॉइस्चराइज़र नियमित रूप से लगाना लाभदायक रहेगा। बाहर निकलते समय चेहरे को ढंककर निकलें और त्वचा पर सीधे सूर्यप्रकाश से बचाव करें। शनिवार और रविवार को घरेलू स्किन केयर पर ध्यान देने से राहत मिलेगी।
उपाय: सोमवार को गौ सेवा करें या सफेद गाय को रोटी खिलाएं और “त्रयम्बकम् मंत्र” का 11 बार जाप करें।
इसे भी पढ़ें - Ram Mandir Dhwajarohan Muhurat: किस शुभ मुहूर्त में होगा राम मंदिर का भव्य ध्वजारोहण? जानें कौन-कौन से होंगे अनुष्ठान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।