(Leo Career Horoscope 2024) हर व्यक्ति को अपने आने वाले कल के लिए बहुत उत्सुकता होती है, कि आने वाला साल कैसा रहने वाला है। व्यक्ति के मन में भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसा माना जाता है कि ग्रहों की चाल में बदलाव होने के कारण व्यक्ति के जीवन में इसका खास असर पड़ता है, इसलिए हर माह और हर साल इन सितारों की चाल से व्यक्ति को शुभ और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में इस साल करियर के लिहाज से सिंह राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।
इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
करियर के लिहाज से साल की शुरुआत ठीक-ठाक रहने वाली है। आपको करियर में सफलता मिल सकती है। साथ ही नौकरी में भी शुभ योग बनते नजर आ रहे हैं। आप खूब मेहनत करेंगे और इसका शुभ परिणाम भी जल्द ही मिल सकता है। बुध और शुक्र का साल की शुरुआत में आपके दशम भाव पर प्रभाव आपको नौकरी में नई ऊर्जा और मौका देगा।
सिंह राशि वालों के भविष्यफल के अुसार देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके नवम भाव में रहकर नौकरी में बदलाव और ट्रांसफर के योग बनाते रहेंगे। जिससे आपको लाभ होगा। अगर इस राशि के जातक सरकारी सेवा में लगे हुए हैं, तो साल की शुरुआत के दो महीनों के दौरान आपका अच्छे जगह पोस्टिंग हो सकता है। वहीं जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस साल की शुरुआती तिमाही में शुभ परिणाम मिल सकते हैं। आपकी कोई इच्छा भी पूरी हो सकती है और नौकरी में बदलाव भी संभव है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - अगर आपकी राशि है सिंह, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
इस दौरान मंगल 1 जून से 12 जुलाई तक आपके नवम भाव में और उसके बाद 26 अगस्त तक आपके दशम भाव में रहेंगे। जिससे मंगल (मंगल दोष उपाय) की स्थिति में बदलाव होने से आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है और करियर में बड़ी सफलता भी मिल सकती है। जुलाई का महीना भागदौड़ से भरा रहेगा और आपके काम में भी अधिक व्यस्तता भी रहेगी। आपको काम के सिलसिले में बाहर जाने या दूसरे देश में भी जाने का मौकी मिल सकता है, लेकिन 31 जुलाई से लेकर 24 अगस्त के बीच का समय आपके लिए थोड़ा तनावपूर्ण साबित हो सकता है। आपको नौकरी में मेहनत करने की आवश्यकता है। उसके बाद अक्टूबर से लेकर नवंबर का समय आपके लिए बढ़िया है। साल के आखिर में आपके नौकरी में बदलाव संभव है। इसलिए कुल मिलाकर इस साल आ अपनी नौकरी में अच्छी स्थिति प्राप्त करेंगे और नौकरी में बदलाव होने के कारण आप कामयाब भी हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - सिंह राशि वालों की ये छोटी सी गलती पड़ जाती है खुद पर भारी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।