Gemini Dainik Rashifal 07 September 2025: आज का दिन चंद्रमा के शतभिषा नक्षत्र और कुंभ राशि में होने के कारण विचारशील बने रहने का है। पूर्णिमा तिथि है और योग सुबह तक सुकर्मा, फिर धृति। मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह दिन खुद से संवाद करने का है। आप किसी बात को लेकर असमंजस में रही हैं, अब जवाब अपने भीतर ही मिलेगा। आज दूसरों से ज्यादा खुद के लिए वक्त निकालें। कोई पुराना अधूरा सपना फिर से जाग सकता है, उसे नजरअंदाज न करें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज रिस्क लेकर लाभ कमाएँगी। शेयर मार्केट, क्रिप्टो या किसी नए ट्रेडिंग ऑप्शन में किये गये निवेश से अप्रत्याशित लाभ कमाएँगी। दिन का पहला हिस्सा जानकारी जुटाने और रिसर्च में लगाएँगी, जबकि शाम तक एक सफल डील आपके पक्ष में पूरी होगी। आज आप समझेंगी कि स्मार्ट डिसीजन और समय पर उठाया गया कदम वित्तीय विकास का मार्ग खोलता है। यह दिन आपको आत्मविश्वास प्रदान करेगा और भविष्य की रणनीति को मजबूत बनाएगा।
मिथुन राशि की महिलाओं को आज पीठ के ऊपरी हिस्से में खुजली, जलन और पसीने के कारण चिपचिपाहट जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है। सिंथेटिक कपड़े या लेयरिंग से परेशानी बढ़ेगी। नीम और मुल्तानी मिट्टी से नहाना आराम देगा। दिन में एक बार पीठ पर सूखा पाउडर लगाएं और एक जगह टिककर घंटों न बैठें। बाल बांधते समय झुकाव न रखें, इससे नसों पर असर होगा।
यह विडियो भी देखें
मिथुन राशि की महिलाओं को आज नए पड़ोसी या सोसाइटी के किसी सदस्य के साथ दिलचस्प बातचीत करने का मौका मिल सकता है। पहली बार हुई इस मुलाकात में सहजता और आकर्षण दोनों होंगे, लेकिन आप फिलहाल इसे दोस्ती तक सीमित रखना पसंद करेंगी। अविवाहित महिलाएं इस नई जान-पहचान को लेकर उत्साहित महसूस करेंगी, लेकिन किसी भी जल्दबाज़ी से बचेंगी। आप आज अनुभव करेंगी कि कभी-कभी रिश्ते धीरे-धीरे बनते हैं—हर मुस्कान और हर सवाल एक नई शुरुआत की सीढ़ी होती है।
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज ऑफिस में नेटवर्किंग और सहयोग का महत्व समझेंगी। कोई पुराना संपर्क दोबारा जुड़ने की पहल करेगा, उसे स्वीकारेंगी। आप आज साझेदारी में संभावनाएँ खोजेंगी। व्यापार में आज किसी सहयोगी के ज़रिए बड़ा ग्राहक मिलने की संभावना है। छात्राएं अगर आज किसी समूह में मिलकर पढ़ाई करेंगी तो नतीजे अच्छे आएंगे। दिन रिश्तों और संपर्कों से प्रगति लाने का है, इसलिये जितना लोगों से जुड़ेंगी, उतना अवसर खुलेगा।
आज मिथुन राशि की महिलाएं एक पीले लिफाफे में थोड़े चने और हल्दी डालकर अलमारी में रखें। इसके बाद “ॐ बृहस्पतये नमः” का जाप करें। शिक्षा, विचार और संचार में बाधाएं दूर होंगी। लकी रंग पीला रहेगा। लकी नंबर रहेगा 5।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे जरूर पढ़ें- Pitru Paksha 7 september 2025 Pind Daan: पिंडदान क्या होता है? क्या है Pind dan करने की सबसे आसान और सही विधि पंडित जी से सीखें
इसे जरूर पढ़ें- पितृ पक्ष में क्यों नहीं किए जाते हैं मांगलिक कार्य, एक्सपर्ट से जानें
इसे जरूर पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितरों की मृत्यु तिथि ज्ञात न होने पर कब करें उनका श्राद्ध, एस्ट्रोलॉजर से जानें
इसे जरूर पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ दोष के लक्षण और उसके निवारण के उपाय पंडित जी से जानें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।