aaj ka mithun rashifal

Aaj Ka Mithun Rashifal 3 September 2025: निवेश में जल्दबाजी बिगाड़ सकती है मिथुन राशि वाली महिलाओं का आर्थिक संतुलन, पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मिथुन राशिफल 3 सितंबर 2025: आज निवेश में जल्दबाजी नुकसानदायक हो सकती है। महिलाओं को आर्थिक संतुलन बनाए रखने की सलाह। जानें चंद्रमा की स्थिति और आयुष्मान योग में आपका दिन कैसा रहेगा, पढ़ें पूरा राशिफल।
Updated:- 2025-09-03, 04:45 IST

Gemini Horoscope Today, 3 September 2025: आज चंद्रमा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में धनु राशि में गोचर कर रहा है और एकादशी तिथि के साथ शाम 4:17 बजे तक आयुष्मान योग तथा उसके बाद सौभाग्य योग रहेगा। मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह दिन सोच में बदलाव और नई योजनाओं की शुरुआत का संकेत दे रहा है। अपने शब्दों का चयन सावधानी से करें, क्योंकि अनावश्यक विवाद की स्थिति बन सकती है। किसी पुराने काम में अटके हुए मसले को हल करने का मौका मिलेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?

आज मिथुन राशि की सेहत (Gemini Health Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाओं को आज दोनों हाथों की उंगलियों या कलाई में अकड़न और जकड़न हो सकती है। मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल और लैपटॉप पर लंबे समय तक टाइपिंग से परेशानी बढ़ेगी। उंगलियों की बैंडिंग और स्ट्रेचिंग करें। हथेलियों में सरसों तेल की मालिश और सिंकाई राहत देगी। आज ज्यादा देर सिलाई या टाइपिंग जैसे काम न करें। मोटे चूड़ी या स्टील की घड़ी पहनने से बचें।

आज मिथुन राशि का प्रेम राशिफल (Gemini Love Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाओं को आज किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात या चैट का मौका मिलेगा, जिससे दिल का कोई अधूरा हिस्सा भर जाएगा। यह मुलाकात बहुत कुछ याद दिलाएगी और आपके भीतर की भावुकता को जगा देगी। अविवाहित महिलाएं इस बातचीत में एक बार फिर वही जुड़ाव महसूस करेंगी जो किसी ज़माने में खास हुआ करता था। मिथुन राशि की महिलाएं आज समझेंगी कि कुछ रिश्ते कभी पूरी तरह खत्म नहीं होते। आज वो चुप्पी टूटेगी, और दिल कुछ देर के लिए पुरानी दुनिया में लौटेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें मिथुन राशि के लोगों का व्‍यक्तित्‍व

gemini today horoscope in hindi

आज मिथुन राशि का करियर राशिफल (Gemini Career Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज किसी सरकारी या प्रशासनिक प्रक्रिया में व्यस्त रहेंगी, जैसे कि किसी अप्रूवल या आवेदन से जुड़ा दस्तावेज़। ऑफिस में भी आपकी रिपोर्टिंग या वेरिफिकेशन से जुड़ा कार्य किया जाएगा। मिथुन राशि की व्यापारी महिलाएं आज किसी सरकारी टेंडर या लाइसेंस की तैयारी करें। छात्राओं के लिए आज का दिन कोई फॉर्म भरने, रजिस्ट्रेशन कराने या दस्तावेज़ दुरुस्त करने में जाएगा। दिन थोड़ा टेक्निकल होगा, लेकिन अगर आप ध्यानपूर्वक चलेंगी तो किसी भी समस्या में फँसेंगी नहीं।

आज मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल (Gemini Money Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज डिजिटल स्किल्स या टेक्नोलॉजी से जुड़े काम से फायदा कमाएँगी। ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स, डिजिटल कोर्स या किसी अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट से जुड़ा भुगतान मिलेगा। जो महिलाएं ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग या डिज़ाइनिंग कर रही हैं, उन्हें भी अच्छी डील मिलेगी। मिथुन राशि की महिलाएं दिन के दूसरे हिस्से में किसी नए प्लेटफॉर्म पर काम शुरू करने का मन बनाएँगी, जिससे आगे स्थिर कमाई होगी। यह दिन आपके काम को नए स्तर तक पहुँचाने का संकेत दे रहा है।

आज मिथुन राशि के उपाय (Gemini Remedies Today)

आज मिथुन राशि की महिलाएं पीले कपड़े में चावल और हल्दी बांधकर पूजा स्थल में रखें और विष्णु भगवान का ध्यान करें। लकी रंग पीला रहेगा जो सकारात्मकता लाएगा। लकी नंबर रहेगा 5, सभी कार्य पूरे करेगा।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;