Gemini Horoscope Today, 6 September 2025: आज चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र में और मकर राशि में सुबह 11:21 बजे तक रहेगा और उसके बाद कुंभ राशि में गोचर करेगा। तिथि चतुर्दशी है और योग अतिगंड सुबह 11:52 बजे तक, फिर सूकर्मा योग का असर रहेगा। मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज आत्मविश्लेषण का दिन रहेगा। किसी खास निर्णय को लेने से पहले सभी पक्षों को समझें। दोपहर के बाद कोई नया विचार सामने आएगा जो आने वाले समय में लाभदायक साबित हो सकता आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन कॉलेज की यादों और किसी पुराने क्रश की ओर ले जा सकता है। कोई तस्वीर, दोस्त की बात या म्यूज़िक ट्रैक अचानक आपको बीते रिश्ते की याद दिला सकता है। आप खुद को उस दौर में पायेंगी, जहां एक हँसी, एक नज़र या अधूरी बात फिर से ताज़ा हो जाती है। अविवाहित महिलाएं पुराने नाम को ऑनलाइन खोजने की कोशिश कर सकती हैं। यह दिन याद दिलाएगा कि कुछ कनेक्शन समय के साथ मिटते नहीं, बस शांत होकर दिल में बसे रहते हैं।
मिथुन राशि की महिलाओं को आज ऑफिस में ऐसा टास्क मिल सकता है, जिसमें रचनात्मकता और टेक्निकल स्किल्स दोनों की ज़रूरत होगी। जब आप दोनों पहलुओं को संतुलित करेंगी, तभी बेहतर नतीजे सामने आएंगे। व्यापार में किसी प्रोडक्ट को नया नाम या पैकेज देना लाभकारी रहेगा। छात्राएं पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए डिजिटल टूल या प्रेज़ेंटेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज आप जितना नया और अलग सोचेंगी, उतना ही निखार आएगा।
यह विडियो भी देखें
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए बेहतर होगा कि आज किसी नई तकनीक या कोर्स में निवेश करें, जो भविष्य की आय का आधार बन सकता है। सुबह का समय नई स्किल की योजना बनाने में और दोपहर रजिस्ट्रेशन या पेमेंट जैसी प्रक्रिया पूरी करने में दें। याद रखें, खुद पर किया गया निवेश हमेशा बड़ा लाभ देता है। यह तरीका आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा और आने वाले अवसरों के लिए तैयार भी करेगा।
मिथुन राशि की महिलाओं को आज कोहनी और कलाइयों में खिंचाव महसूस होगा। बार-बार हाथ धोने या एल्कोहॉल बेस्ड सैनिटाइज़र इस्तेमाल करने से त्वचा में जलन हो सकती है। दिन में एक बार सरसों तेल से कोहनी पर मसाज करें। कलाइयों को घुमाने वाली एक्सरसाइज़ फायदेमंद रहेगी। बहुत देर तक एक ही पोज़िशन में सिलाई-बुनाई करने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें -पैसों की तंगी ने बढ़ा दी है परिवार में टेंशन, इन टिप्स की लें मदद...बैलेंस हो सकती है सिचुएशन
आज मिथुन राशि की महिलाएं पान के पत्ते पर इलायची और कपूर रखकर मंदिर में चढ़ाएं। यह वाणी में माधुर्य और संबंधों में मिठास लाएगा। लकी रंग पीला रहेगा जो संवाद को बेहतर करेगा। लकी नंबर रहेगा 5, दिन को स्थिर बनाएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।