Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह का सबसे अहम खगोलीय परिवर्तन है 18 अक्टूबर को गुरु (बृहस्पति) का कर्क राशि में प्रवेश, जो जुड़ा है आपकी वाणी, परिवार, वित्तीय स्थिति और जीवन-मूल्यों से। गुरु का यह गोचर आपको सोचने पर मजबूर करेगा कि आप अपने शब्दों का इस्तेमाल कैसे करते हैं, रिश्तों में कितना निवेश करते हैं और पैसे से जुड़ी आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
गुरु का गोचर इस सप्ताह रिश्तों को स्थायित्व देने की ओर ले जाएगा, खासकर पारिवारिक मूल्यों और बातचीत के स्तर पर। यह गोचर रिश्तों में सम्मान, स्पष्टता और साझा मूल्य पर फोकस करेगा।
अविवाहित महिलाएं शुक्रवार के आस-पास किसी पुराने या स्थिर-प्रकृति के संपर्क से दोबारा जुड़ सकती हैं। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को इस सप्ताह कुछ पुराने, दबे हुए मुद्दों पर खुलकर बात करें, गुरु का प्रभाव संवाद में गंभीरता और समझदारी लाएगा।
परिवार के भीतर किसी सदस्य से असहमति संभव है, लेकिन यह गोचर आपको रिश्तों में संतुलन और गरिमा के साथ प्रतिक्रिया देना सिखाएगा।
गुरु अब आपकी सोच को केवल बातचीत से ऊपर उठाकर प्रभावशाली अभिव्यक्ति और भरोसेमंद छवि की दिशा में ले जा रहा है। इस सप्ताह ऑफिस में आपकी कही गई बातों को लोग गंभीरता से लेंगे, ऐसे में जो भी कहें, स्पष्ट और मजबूती के साथ कहें।
बिज़नेस करने वाली महिलाओं के लिए यह समय क्लाइंट्स या कस्टमर कम्युनिकेशन को सुधारने का है। कोई सौदा अधूरा रह गया था, वह दोबारा एक्टिव हो सकता है। जो महिलाएं करियर में स्थिरता चाहती हैं, उनके लिए यह गोचर लंबे समय की प्लानिंग और सेविंग-माइंडसेट से जुड़ा है।
नौकरी में बदलाव चाहने वालों को इस हफ्ते ज़्यादा इंटरव्यू कॉल्स भले न मिलें, लेकिन सोच में स्पष्टता जरूर आएगी कि अगला कदम क्या होना चाहिए।
गुरु का कर्क में आना आपके लिए वित्तीय व्यवहार और जीवनशैली की प्राथमिकताओं को नए सिरे से परिभाषित करने का समय है। अब आप पैसे को लेकर भावनाओं से नहीं, जिम्मेदारी से देखना शुरू करेंगी। यह हफ्ता निवेश से ज़्यादा प्लानिंग का है।
मंगलवार को किसी पुराने खर्च या उधार की याद आ सकती है। चूंकि गुरु अब धन स्थान में है, तो किसी भी फाइनेंशियल फैसले से पहले परिवार के साथ विचार-विमर्श करें, इससे असहमति नहीं, सामंजस्य बढ़ेगा। शनिवार को किसी पुराने निवेश का परिणाम दिख सकता है। ऑनलाइन खर्च करते वक्त अपने मूल्यों को याद रखें, जरूरत और चाहत में फर्क समझना अब जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें- ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें मिथुन राशि के लोगों के स्वभाव और उनकी लव लाइफ के बारे में
गुरु का यह गोचर आपके खानपान की आदतों, तनाव को मैनेज करने की क्षमता और नींद की गुणवत्ता को धीरे-धीरे प्रभावित करेगा। 16 से 18 अक्टूबर के बीच जब चंद्रमा सिंह राशि में होगा, पीठ और आंखों की थकान उभर सकती है।
गुरु अब यह संकेत दे रहा है कि शरीर को सिर्फ आराम नहीं, नियमितता चाहिए। सुबह हल्का व्यायाम, दिनभर पर्याप्त पानी और समय पर भोजन, ये सब आपको इस गोचर में लाभ देंगे। यह सप्ताह डिजिटल डिटॉक्स की भी मांग करता है, खासकर रात में। शनिवार को किसी करीबी से बातचीत मानसिक थकान कम करेगी।
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए इस सप्ताह का शुभ रंग हरा है और भाग्यशाली अंक 5 रहेगा।
बुधवार को नारियल का जल में विसर्जन करें और शनिवार को भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं।
शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनें और किसी महिला को हरी चूड़ियाँ दान करें, इससे रिश्तों में स्थायित्व आएगा और निजी जीवन में तालमेल बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें- मिथुन राशि की महिलाओं का कैसा होता है व्यक्तित्व?
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
Image Credit : freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।