image

Saptahik Rashifal Gemini 15 To 21 December 2025: शादीशुदा रिश्ते में आ सकती है दूरी, जेब पर बढ़ेगा खर्च; जानें म‍िथुन राश‍ि की मह‍िलाओं का कैसे बीतेगा ये पूरा हफ्ता

आचार्य नीरज धनकर ने बताया है क‍ि म‍िथुन राशि‍ की मह‍ि‍लाओं का पूरा हफ्ता थोड़ा कष्‍टकारी हो सकता है। शादीशुदा महिलाओं को पति की ओर से अचानक व्यवहार में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं अचानक आने वाले खर्च आपके मासिक बजट को हिला सकता है, खासकर यदि बच्चों से जुड़ी योजना हो।
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 10:46 IST

Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा का तुला, फिर वृश्चिक और अंत में धनु राशि में प्रवेश आपकी दिनचर्या और व्यक्तिगत निर्णयों को प्रभावित करेगा। शुक्र और सूर्य का राशि परिवर्तन क्रमशः 20 और 16 दिसंबर को होगा, जिससे संबंधों, करियर और खर्चों में बदलाव की स्थिति बनेगी। मंगल, गुरु, शनि, बुध, राहु और केतु की स्थिर उपस्थिति आपकी प्राथमिकताओं और प्रतिक्रिया के तरीके को दिशा देंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मिथुन राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाएं सोमवार से रिश्तों में दो टूक बातचीत या स्पष्ट जवाबों का सामना कर सकती हैं। शादीशुदा महिलाओं को पति की ओर से अचानक व्यवहार में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे बातचीत में दूरी आ सकती है। बुध की स्थिति बताती है कि टकराव में शब्दों का चयन सबसे अहम होगा। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने रिश्ते को लेकर मन में संशय रख सकती हैं, लेकिन बुधवार के बाद नई दिशा मिल सकती है।

उपाय: रविवार को किसी वृद्ध महिला को सफेद मिठाई का दान करें।

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Mithun Rashifal 12 December 2025: आज पुराने मुद्दों पर चर्चा होगी, मिथुन राशि वालों को धैर्य रखना जरूरी; दैनिक राशिफल पढ़ें

मिथुन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाएं मंगलवार तक ऑफिस के अंदरूनी दबाव या रिपोर्टिंग स्ट्रक्चर में बदलाव से घिरी रह सकती हैं। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें 19 दिसंबर के बाद सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी से बचें। जो महिलाएं फ्रीलांसिंग या क्रिएटिव फील्ड में हैं, उनके लिए सूर्य का परिवर्तन किसी पुराने कॉन्टैक्ट से नया काम दिलवा सकता है। सप्ताह के अंत तक निर्णय लेने में थोड़ी उलझन रह सकती है।

More For You

rashifal

उपाय: बुधवार को काले रंग का कोई वस्त्र गरीब महिला को दें।

मिथुन राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह खर्चों और उधारी से जुड़े फैसलों में सावधानी की मांग करेगा। मंगल और शुक्र की स्थिति दर्शा रही है कि अगर किसी को पैसे उधार दिए हैं, तो वापसी में देरी हो सकती है। साथ ही, खरीदारी करते समय किसी ऑफर या स्कीम में फंसने से बचें। 20 दिसंबर के बाद कोई अचानक खर्च आपके मासिक बजट को हिला सकता है, खासकर यदि बच्चों से जुड़ी योजना हो।

उपाय: शुक्रवार को पांच तुलसी के पत्ते सफेद कपड़े में बांधकर पर्स में रखें।

यह भी पढ़ें- Mithun Rashifal 2026: मिथुन राशि के जातकों के करियर में आएगी चुनौती, पोजिशन बदलेगी या जिम्‍मेदारी बढ़ेगी? वार्षिक राशिफल पढ़ें और जानें

मिथुन राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए सिरदर्द, गर्दन में अकड़न और नींद से जुड़ी शिकायतें उभर सकती हैं। बुध और राहु की स्थिति बार-बार विचारों की भीड़ लाकर सोने से पहले बेचैनी बढ़ा सकती है। देर रात मोबाइल या लैपटॉप इस्तेमाल करने की आदत अनिद्रा को बढ़ा रही है। सोने से एक घंटा पहले स्क्रीन बंद करें, कोई किताब पढ़ें या शांत म्यूज़िक सुनें। सप्ताह के मध्य से रात की नींद सुधारने की कोशिश करें।

उपाय: हर रात सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धोएं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;