Gemini Dainik Rashifal 11 September 2025: आज चंद्रमा मेष राशि में है और दोपहर 01:57 बजे तक अश्विनी नक्षत्र में रहेगा, उसके बाद भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। तिथि चतुर्थी दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी और फिर पंचमी शुरू होगी। आज शाम 05:05 बजे तक ध्रुव योग रहेगा और उसके बाद व्याघात योग का प्रभाव होगा। मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन विचारों में उलझन और मन में असमंजस ला सकता है, लेकिन कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज घर की व्यस्तता के बीच अपने पुराने दोस्तों को समय देंगी। रिश्तों में व्यस्त हैं तो भी, दोस्तों के लिए थोड़ा वक़्त निकालना न भूलें। अपने बचपन की किसी सहेली को कॉल करें, उसकी बातें सुनें और बिना तुलना किए जुड़ाव महसूस करें। यह ताजगी आपके निजी रिश्ते में भी नई ऊर्जा लाएगी। प्यार को पूरा महसूस करना है तो रिश्ते के साथ-साथ अपने बाकी जीवन को भी समय दें।
मिथुन राशि की महिलाओं किचन और ऑफिस के बीच संतुलन बनाते हुए जो समय बचे, उसमें पढ़ाई या करियर से जुड़े प्लान्स को जगह दें। किसी कोचिंग का टाइम मैनेज करते हुए फोन से हर चीज़ की उम्मीद न रखें, कुछ चीज़ें हाथ से भी लिखें। व्यापारी महिलाएं ऑनलाइन कस्टमर को जवाब देने में टालमटोल न करें। लगातार सवालों के जवाब तुरंत देने से ही ग्राहक भरोसे में आयेंगे। बच्चों की छुट्टी के बीच अपना समय खुद बचाना ही बेहतर होगा।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
मिथुन राशि की महिलाओं को कलाई या कोहनी में खिंचाव आने की आशंका बनी रह सकती है। दोपहर के बाद एक गिलास नींबू पानी लें। बार-बार फोन उठाकर गर्दन टेढ़ी करने की जगह ब्लूटूथ का प्रयोग करें। काम के बाद एक बार हाथों को गरम पानी से सेक लें और रात में देर तक स्क्रोलिंग से परहेज करें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज अपने मोबाइल, इंटरनेट और बिजली बिल जैसे छोटे-छोटे खर्च समय पर निपटाएँ। इन बिलों को एक साथ जमा करने से महीने के अंत में दबाव बढ़ता है, इसलिए इन्हें शुरुआत में ही पूरा करें। गैस सिलेंडर और दूध जैसी ज़रूरतों का बजट पहले से अलग रखें। बच्चों के स्कूल ट्रांसपोर्ट या ट्यूशन फीस के लिए भी थोड़ी राशि पहले से रख दें। हर भुगतान का स्क्रीनशॉट या रसीद सुरक्षित करें ताकि आगे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसे जरूर पढ़ें- क्या पत्नी अपने पति का श्राद्ध कर सकती है?
आज मिथुन राशि की महिलाएं एक नींबू को सिर से सात बार वार कर किसी चौराहे पर रख आएं। इससे नकारात्मक सोच और बाहरी असर कम होंगे। लकी रंग हल्का पीला रहेगा। लकी नंबर रहेगा 5।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।