
Makar Dainik Rashifal, 15 November 2025: उत्पन्ना एकादशी और कन्या में चंद्रमा का संयोग आज मकर राशि की महिलाओं के लिए विचारों को दिशा देने वाला रहेगा। आज का दिन घर और काम के बीच तालमेल को लेकर थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कुछ बातें खुद को साबित करने से जुड़ी होंगी, जहां संयम से लिया गया फैसला दिन को बेहतर बना सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर सोच में पड़ सकती हैं। घर में किसी बात को लेकर चर्चा हो सकती है, जहां आपकी चुप्पी गलत समझी जा सकती है। विवाहित महिलाएं जीवनसाथी से मिल रही सलाह को नजरअंदाज न करें, वह किसी बड़े तनाव से बचा सकती है। सास या किसी वरिष्ठ महिला से थोड़ी खींचतान संभव है, बात बढ़ने न दें। अविवाहित महिलाएं पुराने परिचय से जुड़ने का सोच सकती हैं, लेकिन मन में बनी उधेड़बुन बातचीत पर असर डाल सकती है।
उपाय: किसी बुज़ुर्ग महिला को सफेद मिठाई का दान करें।
मकर राशि की महिलाएं आज काम में एक के बाद एक काम आने से खुद को घिरा महसूस करेंगी। नौकरीपेशा महिलाओं को किसी वरिष्ठ से अप्रत्याशित रुख झेलना पड़ सकता है, धैर्य जरूरी रहेगा। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें पुराने संपर्कों से मदद मिल सकती है। कारोबारी महिलाओं को आज किसी पुराने निवेश या भुगतान पर ध्यान देना होगा, जिससे अटके हुए काम गति पकड़ेंगे। दोपहर बाद महत्वपूर्ण कॉल या मीटिंग में खुद को साफ तरीके से प्रेज़ेंट करें।
उपाय: आज नींबू पानी या पुदीना शरबत लेकर ऑफिस जाएं।

मकर राशि की महिलाएं आज किसी घरेलू मरम्मत या पारिवारिक खर्च से थोड़ा असहज महसूस कर सकती हैं। अचानक हुआ खर्च आपको किसी योजना को स्थगित करने पर मजबूर कर सकता है। अगर आप किसी लोन या किस्त से जुड़ी बातचीत कर रही हैं तो दोबारा शर्तें जांच लें। निवेश से जुड़े मामलों में किसी अनुभवी की सलाह लें। किसी दोस्त या सहकर्मी के आर्थिक सुझावों को पूरी तरह मानने से बचें। दोपहर के बाद छोटी बचत योजनाओं को लेकर विचार बन सकता है।
उपाय: धन लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें और 5 पीली कौड़ियां तिजोरी में रखें।
इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
मकर राशि की महिलाएं आज गर्दन में अकड़न या पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव महसूस कर सकती हैं। ज्यादा समय लैपटॉप या फोन पर बिताने से मांसपेशियों में जकड़न बढ़ सकती है। गुनगुने पानी से सिकाई और सही तकिए का प्रयोग राहत देगा। लंबे समय तक एक जगह बैठने से बचें और हर दो घंटे पर खिंचाव वाली एक्सरसाइज़ करें। तली चीजों से दूर रहें, और भोजन में हरी सब्ज़ियों को जगह दें।
उपाय: सुबह उठते ही 5 मिनट गर्दन का रोटेशन करें और गरम पानी में अजवाइन उबालकर पिएं।
इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।