image

Saptahik Rashifal makar 13-19 October 2025: मकर राशि वाली महिलाओं के रिश्तों में आएगी स्थिरता, जानें कैसा रहेगा यह सप्ताह

मकर राशि वाली महिलाओं के इस हफ्ते में रिश्तों में स्थिरता आएगी। साथ ही आपके कई सारे कार्य हैं, जो बनते नजर आएंगे। आइए आर्टिकल में बताते हैं कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह।
Astro Zindagi
Updated:- 2025-10-10, 17:37 IST

Capricorn Weekly Horoscope: इस सप्ताह गुरु कर्क राशि में प्रवेश करेगा, जो मकर राशि की महिलाओं के लिए रिश्तों, करियर, साझेदारी और मानसिक संतुलन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। यह गोचर निजी और प्रोफेशनल जीवन के बीच संतुलन बनाने की सीख देगा। चंद्रमा सप्ताह की शुरुआत में मिथुन, फिर कर्क, सिंह और कन्या राशि में रहेगा, जिससे कामकाज, स्वास्थ्य और परिवार से जुड़े क्षेत्रों में हलचल बनी रहेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मकर राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

गुरु का कर्क राशि में गोचर रिश्तों में पुराने व्यवहारिक मसलों को फिर से सतह पर ला सकता है। अविवाहित महिलाएं इस सप्ताह किसी ऐसे व्यक्ति से बातचीत शुरू कर सकती हैं। सोमवार और बुधवार को रिश्तों को लेकर असमंजस रह सकता है, लेकिन शुक्रवार के बाद भावनात्मक स्थिरता महसूस होगी।

विवाहित महिलाओं को इस सप्ताह अपने साथी से एक बार फिर से भरोसे का रिश्ता कायम करने की कोशिश करनी होगी। गुरु का प्रभाव यह सिखाएगा कि रिश्तों में सिर्फ भावना नहीं, संवाद और समझ भी ज़रूरी है। रविवार को घरेलू माहौल बेहतर रहेगा और परिवार से जुड़ा कोई सुखद समाचार मिल सकता है।

Inside2 (1)

मकर राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

गुरु का कर्क राशि में गोचर आपके करियर में साझेदारी और सहयोग के महत्व को बढ़ाएगा। यह सप्ताह उन महिलाओं के लिए अहम रहेगा जो किसी बड़े बदलाव की तैयारी में हैं, चाहे वह जॉब शिफ्ट हो या किसी नई जिम्मेदारी की ओर कदम। मंगलवार को ऑफिस में लिया गया निर्णय आपके प्रोफेशनल ट्रैक को नया मोड़ दे सकता है।

जो महिलाएं प्रशासनिक, लीगल या काउंसलिंग क्षेत्र में हैं, उन्हें गुरु के गोचर का विशेष लाभ मिलेगा। गुरुवार और शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों या मेंटॉर से कोई जरूरी सलाह मिल सकती है जो लंबे समय तक काम आएगी।
बिजनेस में पार्टनरशिप की बात हो तो कानूनी पक्ष पर खास ध्यान दें। कार्यस्थल पर रणनीतिक रहना इस सप्ताह फायदेमंद रहेगा।

मकर राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

गुरु का कर्क राशि में गोचर आर्थिक क्षेत्र में सोच-समझकर आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है। यह समय है उन फाइनेंशियल प्लान्स की समीक्षा का जो अधूरे पड़े हैं या जिन्हें स्थगित किया गया था। सोमवार को कोई पुराना खर्च दोबारा सामने आ सकता है। बुधवार और शुक्रवार को निवेश के मौके मिलेंगे, खासकर किसी महिला मित्र या सलाहकार की मदद से।

गुरु का असर पारिवारिक वित्तीय मामलों में स्थिरता लाएगा, लेकिन घरेलू खर्च बढ़ सकते हैं। शनिवार को किसी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ की खरीदारी करनी हो तो पहले इंटरनेट फ्रॉड या टेक्निकल गड़बड़ियों से सावधानी बरतें।

Inside1 (1)

मकर राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

गुरु का कर्क राशि में गोचर मानसिक शांति और स्वास्थ्य को लेकर नए नजरिए की शुरुआत करेगा। हालांकि सप्ताह के बीच में जब चंद्रमा सिंह राशि में होगा, तब गर्दन और पीठ से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। लंबे समय तक बैठकर काम करने से शरीर थक सकता है, इसलिए एक्टिव रहना जरूरी होगा।

सप्ताह के अंत में नींद की कमी की संभावना बढ़ सकती है, इसलिए स्क्रीन टाइम कम करें। गुरु का असर पाचन तंत्र पर भी पड़ सकता है, इसलिए नमक और मिठास का संतुलन बनाए रखें। शनिवार को योग, ध्यान या वॉक से राहत मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

मकर राशि का साप्ताहिक उपाय (Capricorn Weekly Remedies)

  • गुरु के कर्क राशि में गोचर के समय ये उपाय लाभकारी रहेंगे:
  • गुरुवार को चने की दाल का दान करें
  • शनिवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करें
  • शुक्रवार को पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें
  • इस सप्ताह का शुभ रंग स्लेटी रहेगा और भाग्यशाली अंक 8।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;