makar rashi

Saptahik Rashifal Makar 29 September-5 October 2025: मकर राशि की महिलाओं को लगातार मेहनत से मिलेगा लक्ष्य, पढ़ें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

Saptahik Rashifal Makar 2025: मकर राशि की महिलाएं अगर इस हफ्ते लगातार मेहनत करेंगी तो उन्हें लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है, पढ़ें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह...
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 23:41 IST

Capricorn Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा 29 सितंबर तक वृश्चिक राशि में रहकर मकर राशि की महिलाओं को सामाजिक संपर्कों और पुराने नेटवर्क को फिर से जोड़ने की दिशा में सक्रिय करेगा। इसके बाद जब चंद्रमा धनु, मकर और फिर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा तो यह व्यक्तिगत पहचान और आर्थिक निर्णयों पर प्रभाव डालेगा। शुक्र सिंह में होने से निजी जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटनाएं घट सकती हैं, मंगल तुला में काम के दबाव को बढ़ा सकता है। सूर्य और बुध कन्या राशि में रहकर विदेश या उच्च शिक्षा से जुड़े मामलों में प्रगति देंगे। बुध 3 अक्टूबर को तुला में जाकर प्रोफेशनल बातचीत को केंद्र में लाएगा। गुरु मिथुन में और शनि मीन में स्थित हैं, जिससे मकर राशि की महिलाओं को इस सप्ताह व्यस्त दिनचर्या में भी अनुशासन बनाना होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि की महिलाओं का इस सप्ताह का राशिफल?

मकर राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं जो अविवाहित हैं, उन्हें रविवार को किसी कॉन्फ्रेंस या प्रोफेशनल इवेंट में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे बातचीत आगे बढ़ेगी। किसी दोस्त के ज़रिए भी प्रस्ताव मिलने की संभावना है लेकिन निर्णय जल्दबाज़ी में न लें। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को सप्ताह की शुरुआत में साथी से किसी पुराने मुद्दे पर फिर से चर्चा करनी पड़ सकती है। मंगलवार को दोनों के बीच स्पष्ट संवाद होगा जिससे स्थिति सुधरेगी।

horoscope

गुरुवार को किसी पारिवारिक जिम्मेदारी को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन शनिवार तक आपसी सहयोग से मामला सुलझेगा।

मकर राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

करियर के क्षेत्र में यह सप्ताह मकर राशि की महिलाओं के लिए अत्यधिक व्यस्त और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। सोमवार और मंगलवार को किसी पुराने प्रोजेक्ट को लेकर उच्च अधिकारियों के सामने जवाबदेही निभानी पड़ेगी, लेकिन गुरुवार को उसी काम की तारीफ भी मिलेगी। जो महिलाएं सरकारी सेवा या रिसर्च से जुड़ी हैं, उन्हें इस सप्ताह किसी पुराने आवेदन या अप्रूवल से जुड़ी सूचना मिल सकती है। बिज़नेस करने वाली महिलाओं को मंगलवार को किसी निवेशक या साझेदार से मीटिंग में पेशेवर रवैया बनाए रखना होगा।

मकर राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

आर्थिक स्थिति इस सप्ताह मकर राशि की महिलाओं के लिए स्थिर रहेगी लेकिन कुछ पुराने खर्चों का असर बना रहेगा। सोमवार को किसी बीते निवेश की किश्त या भुगतान से राहत मिलेगी। बुधवार को अचानक वाहन या घर से जुड़ा खर्च सामने आएगा, लेकिन उसकी योजना पहले से होने पर संतुलन बना रहेगा। जो महिलाएं लॉन्ग टर्म सेविंग या बीमा से जुड़ी योजनाओं पर काम कर रही हैं, उन्हें शनिवार का दिन सही रहेगा कोई फाइल क्लियर करवाने के लिए। शुक्रवार को किसी पुराने उधार की वसूली संभव है, जिससे व्यक्तिगत खर्च की योजना बन पाएगी।

मकर राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

सेहत के लिहाज़ से मकर राशि की महिलाओं को इस सप्ताह अपने शरीर की थकावट को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। सोमवार को नींद की कमी और काम की अधिकता से सिरदर्द या भारीपन महसूस हो सकता है। बुधवार को किसी पुराने पेन या मसल्स टाइटनेस की शिकायत सामने आ सकती है, जिसे लेकर लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। जो महिलाएं कंप्यूटर या स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करती हैं, उन्हें शुक्रवार को आंखों और गर्दन में खिंचाव की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें - Makar Aka Capricorn Horoscope 2025: मकर राशि के जातकों के लिए प्रेम, वित्त, परिवार और स्वास्थ्य हर तरह से कैसा रहेगा यह साल? जानें पंडित जी से

मकर राशि का साप्ताहिक उपाय (Capricorn Weekly Remedies)

मकर राशि की महिलाएं शनिवार को “ॐ शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें और मंगलवार को काले तिल का दान करें। इस सप्ताह का भाग्यशाली रंग स्लेटी और शुभ अंक 8 रहेगा। गुरुवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से निर्णयों में ठहराव और काम में निरंतरता बनी रहेगी, जिससे आपके प्रयासों को सही दिशा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें - व्यापार में सफलता पाने के लिए मकर राशि के जातक करें ये उपाय

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;