Cancer Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा 6 अक्टूबर तक कुंभ राशि में, फिर 8 अक्टूबर तक मीन, 10 अक्टूबर तक मेष और 12 अक्टूबर तक वृषभ राशि में भ्रमण करेगा, जिससे भावनाओं की दिशा के साथ व्यवहार में भी ठहराव और ठोस निर्णय देखने को मिलेंगे। शुक्र 9 अक्टूबर को सिंह से कन्या राशि में प्रवेश करेगा, जिससे रिश्तों, खर्चों और काम की प्राथमिकताओं में स्पष्टता बढ़ेगी। मंगल तुला में रहते हुए घरेलू और प्रोफेशनल दायित्वों के बीच संतुलन साधने की चुनौती देगा। सूर्य और बुध दोनों कन्या राशि में हैं, जो व्यावहारिक सोच और बारीकी से काम करने की प्रेरणा देंगे। गुरु मिथुन और शनि मीन राशि में हैं, जिससे विचार और अनुशासन दोनों को ट्यून करने का समय है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह रिश्तों को लेकर कुछ सीमाएं तय करेंगी जो पहले नहीं थीं। रविवार को किसी पुराने मित्र या परिचित से बातचीत शुरू होगी जो थोड़े समय बाद नजदीकियों की ओर बढ़ सकती है। अविवाहित महिलाओं के लिए मंगलवार का दिन नए परिचय के लिए अनुकूल रहेगा, खासकर किसी ग्रुप एक्टिविटी या फॉर्मल सेटअप में। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को शुक्रवार को अपने साथी से किसी घरेलू नियम या जिम्मेदारी को लेकर स्पष्ट बातचीत करनी होगी, जिसमें सहमति बनना थोड़ा समय लेगा। परिवार के किसी सदस्य से जुड़ा मुद्दा मंगलवार को बातचीत से हल होगा और पहले जैसा तालमेल लौटेगा।
इसे भी पढ़ें- अगर आपकी राशि है कर्क, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
कामकाज के स्तर पर कर्क राशि की महिलाओं को इस सप्ताह अपने कार्य की सीमाएं और स्कोप तय करना जरूरी होगा। बुधवार को किसी सहयोगी के साथ काम के बंटवारे को लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ेगा। कोई नया प्रोजेक्ट रविवार को शुरू होगा, जिसमें आपकी भूमिका पहले से अधिक ठोस और अहम होगी। प्रमोशन की उम्मीद कर रहीं महिलाओं को शुक्रवार को एक सकारात्मक संकेत मिलेगा लेकिन अंतिम निर्णय अभी कुछ समय बाद होगा। बिज़नेस कर रहीं महिलाओं को किसी क्लाइंट से लंबे समय बाद कॉन्टैक्ट मिलेगा जिससे रुका हुआ काम दोबारा शुरू होगा। रणनीति बनाने के लिए सोमवार सबसे उपयुक्त रहेगा।
कर्क राशि की महिलाओं को इस सप्ताह पैसों के मामले में कैश लिमिट तय करने और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की जरूरत है। सोमवार को खर्च को लेकर किसी करीबी से विचार-विमर्श होगा जिससे बचत का नया तरीका सामने आएगा। बुधवार को कोई ऐसी आवश्यकता आ सकती है जिसमें तय बजट से बाहर जाना पड़े, इसलिए उस दिन खर्च के पहले दोबारा सोचें। शनिवार को किसी पुराने उधार की वापसी का संकेत मिलेगा, जिससे आप कुछ नया प्लान करेंगी। जो महिलाएं निवेश की सोच रही हैं उन्हें शुक्रवार को फाइनेंशियल एडवाइज़र से राय लेनी चाहिए। हफ्ते का सबसे स्थिर वित्तीय दिन मंगलवार रहेगा।
स्वास्थ्य को लेकर कर्क राशि की महिलाओं को इस सप्ताह शरीर और दिमाग दोनों के काम करने की सीमाओं को पहचानना जरूरी होगा। गुरुवार को थकावट का अनुभव ज्यादा रहेगा, खासकर यदि आपने बिना आराम के लगातार काम किया हो। बुधवार को कुछ देर बैठकर शांत वातावरण में रहने से मन स्थिर होगा और चिड़चिड़ापन कम होगा। शुक्रवार को रात का खाना समय पर न होने से नींद में खलल आएगा, इसलिए भोजन और नींद का समय तय करें। शनिवार को लगातार बात करते रहने या मीटिंग्स की अधिकता से बोलने में परेशानी हो सकती है। सोमवार को खुद के लिए समय निकालना सप्ताह की शुरुआत को बेहतर बना देगा।
कर्क राशि की महिलाएं मंगलवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाकर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 11 बार उच्चारण करें। इस सप्ताह का शुभ रंग चांदी जैसा सफेद है और भाग्यशाली अंक 2 रहेगा। गुरुवार को किसी जरूरतमंद महिला को छाछ या दूध का दान करें, इससे घर में माहौल शांत रहेगा और मन भी स्थिर रहेगा।
इसे भी पढ़ें- Kark Rashifal October 2025: कर्क राशि वालों को परिवार के साथ समय बिताने का मिलेगा समय, जानें इस महीने का राशिफल
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।