Vrishabh rashi

Saptahik Rashifal Vrishabh 13-19 October 2025: इस सप्ताह वृषभ राशि की महिलाओं की सोच में आएगा बदलाव, जानें कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह

वृषभ साप्ताहिक राशिफल, 13-19 अक्टूबर 2025: बता दें कि गुरु के कर्क राशि में गोचर से सोच, संवाद और स्थिरता में बदलाव आएगा। जानें ये हफ्ता कैसा जाएगा...
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-11, 00:00 IST

Taurus Weekly Horoscope: इस सप्ताह का मुख्य ज्योतिषीय बदलाव है 18 अक्टूबर को बृहस्पति (गुरु) का मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश। वृषभ राशि के लिए यह परिवर्तन खास तौर पर सोच, बातचीत, घरेलू जीवन और निर्णय लेने की क्षमता पर असर डालेगा। इस गोचर के चलते कुछ पुराने फैसलों पर पुनर्विचार होगा। घरेलू मामलों में स्पष्टता आएगी और रिश्तों में संवाद बेहतर हो सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

वृषभ राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

गुरु का गोचर कर्क राशि में होने से संवाद में परिपक्वता आएगी। जो महिलाएं रिश्तों में हैं, वे अपने साथी से ज़्यादा खुलकर बात कर पाएंगी। सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी दूरी या असमझी हो सकती है, लेकिन 18 अक्टूबर के बाद रिश्तों में बेहतर संवाद और समझदारी देखने को मिलेगी।

horoscope

अविवाहित महिलाओं के लिए शुक्रवार एक नई शुरुआत का अवसर ला सकता है—हालांकि जल्दबाज़ी से बचें। गुरु का यह गोचर पुराने रिश्तों में फिर से जान डाल सकता है, खासकर जब भावनाएं स्पष्ट हों। परिवार के किसी सदस्य से अनबन की संभावना है, लेकिन सप्ताहांत तक स्थिति सुधर जाएगी।

वृषभ राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

  • बृहस्पति का यह गोचर प्रोफेशनल मोर्चे पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स, नेटवर्किंग और रोज़मर्रा के कामकाज को प्रभावित करेगा।
  • जो महिलाएं नौकरी में हैं, उन्हें इस सप्ताह ऑफिस में अपने विचार साझा करने का बेहतर मौका मिलेगा। किसी प्रस्ताव पर चर्चा होगी, लेकिन अंतिम निर्णय अगले सप्ताह लेना बेहतर रहेगा। कम्युनिकेशन आधारित प्रोफेशन जैसे मीडिया, शिक्षण या बिक्री से जुड़ी महिलाओं को अपने विचारों को बेहतर ढंग से रखने का अवसर मिलेगा।
  • बिज़नेस में काम कर रहीं महिलाओं के लिए यह गोचर स्थानीय क्लाइंट्स या नजदीकी संपर्कों से लाभ दिला सकता है। नेटवर्किंग और पुराने संपर्क फिर से जुड़ सकते हैं, शनिवार का दिन इस लिहाज़ से अनुकूल है।

इसे भी पढ़ें - Astro Tips: अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से कराएं आपने बालों में कलर, होगा फायदा

वृषभ राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

  • गुरु का गोचर आर्थिक मामलों में सूझ-बूझ से फैसले लेने की समझ देगा, लेकिन चंद्रमा जब सिंह में होगा (16–18 अक्टूबर), तब बड़े खर्चों से बचना बेहतर रहेगा।
  • छोटे निवेशों, घरेलू खर्चों और भाई-बहनों से जुड़ी आर्थिक बातों पर चर्चा हो सकती है। सोमवार और शुक्रवार को निवेश योजनाओं पर मंथन करें, लेकिन फाइनल कदम 20 अक्टूबर के बाद ही उठाएं।
  • जो महिलाएं घर से जुड़े फाइनेंशियल डिसीजन जैसे रिनोवेशन या फर्नीचर आदि लेने का सोच रही हैं, उनके लिए यह समय प्लानिंग का है। मंगलवार को अचानक खर्च हो सकता है, इसलिए बजट बनाकर चलें।

वृषभ राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

गुरु का गोचर मानसिक स्पष्टता बढ़ा सकता है, लेकिन शारीरिक थकान अभी भी बनी रह सकती है, खासकर बुधवार को।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा सिंह में होगा, जो सिरदर्द या थकावट ला सकता है। खानपान पर नियंत्रण और पानी की मात्रा बढ़ाना ज़रूरी रहेगा। सुबह हल्का व्यायाम और समय पर नींद इस सप्ताह राहत देगा। शनिवार को किसी करीबी से भावनात्मक बातचीत मानसिक तनाव को हल्का करेगी।

इसे भी पढ़ें - Taurus Horoscope 2025: करियर, शादी और नौकरी के लिहाज से कैसा रहेगा वृषभ राशि के लिए साल 2025

वृषभ राशि का साप्ताहिक उपाय (Taurus Weekly Remedies)

  • वृषभ राशि की महिलाओं के लिए इस सप्ताह का शुभ रंग सफेद रहेगा और भाग्यशाली अंक 6 है।
  • बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और शुक्रवार को सफेद मिठाई का दान करें।
  • शनिवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें और श्रीसूक्त का पाठ करें, इससे आर्थिक स्थिरता और पारिवारिक सामंजस्य बना रहेगा।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;