makar masik rashifal november 2025 capricorn tensions to rise in family life this november

Makar Rashifal November 2025: परिवार और रिश्तों में आ सकता है तनाव, संवाद बिगड़ने के दिख रहे हैं संकेत, पढ़ें मकर राशि की महिलाओं के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना?

बुध और गुरु वक्री के प्रभाव से बुज़ुर्गों और जीवनसाथी से विचारों में मतभेद और अविवाहितों के लिए प्रेम प्रस्तावों को लेकर उलझन के संकेत नजर आ रहे हैं। 
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-28, 11:52 IST

Capricorn Monthly Horoscope: 06 नवंबर को मार्गशीर्ष मास की शुरुआत एक ओर धार्मिक रुझानों को बल देगी, वहीं घर-परिवार में पारंपरिक मुद्दों को फिर से सतह पर ला सकती है। 10 नवंबर को बुध वक्री होगा, जिससे मकर राशि की महिलाओं के विचार और संप्रेषण में रुकावटें आएंगी, कई बातें अधूरी या गलत तरीके से सामने आ सकती हैं। 11 नवंबर को गुरु वक्री होने से किसी सलाह या मार्गदर्शन पर पूरा भरोसा नहीं कर पाएंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का नवम्बर माह का राशिफल?

मकर राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Capricorn Monthly Love Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं नवंबर में अपने परिवार और वैवाहिक जीवन में संवाद की कमी को महसूस करेंगी। मार्गशीर्ष मास के प्रभाव से आप परिवार को साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी, पर हर किसी का जवाब अपेक्षित नहीं होगा। बुध वक्री के कारण आपके बोले गए शब्द गलत अर्थ में लिए जा सकते हैं, विशेष रूप से जीवनसाथी या सास-ससुर के संदर्भ में। गुरु वक्री के प्रभाव से आपको बुज़ुर्गों की बात समझ नहीं आएगी या वह आपसे असहमत रहेंगे। अविवाहित महिलाएं प्रेम प्रस्तावों को लेकर उलझन में रहेंगी।

  • उपाय: शनिवार को नीले फूल हनुमानजी को चढ़ाएं और घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

मकर राशि का मासिक करियर राशिफल (Capricorn Monthly Career Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं कार्यस्थल पर नवंबर में संयम से चलें। मार्गशीर्ष मास में मन में बदलाव की इच्छा रहेगी, लेकिन वातावरण उसका समर्थन नहीं करेगा। बुध वक्री की स्थिति आपकी पेशेवर छवि को प्रभावित कर सकती है, मेल, रिपोर्ट या वाणी में त्रुटियां वरिष्ठों की नज़र में आ सकती हैं। गुरु वक्री के चलते आप किसी सलाह या मार्गदर्शन को लेकर भ्रमित रहेंगी, जिससे प्रोजेक्ट या निर्णय टल सकते हैं। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रही हैं, तो अभी निर्णय को रोके रखना ही ठीक रहेगा।

  • उपाय: मंगलवार को हनुमान मंदिर में नारियल अर्पित करें और लाल कपड़े में मसूर बांधकर दान दें।

makar masik rashifal november 2025 capricorn tensions to rise in family life this november2

मकर राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Capricorn Monthly Money Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं इस महीने पैसों के मामलों में जल्दबाज़ी से बचें। मार्गशीर्ष मास की अवधि में कई खर्च ऐसे होंगे जो जरूरी दिखेंगे पर बाद में अनावश्यक सिद्ध होंगे। बुध वक्री के प्रभाव से किसी दस्तावेज़ या भुगतान में तकनीकी गलती हो सकती है, ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहें। गुरु वक्री के कारण किसी जानकार की निवेश संबंधी सलाह उल्टा असर डाल सकती है। पुराने लोन या टैक्स से जुड़े विषय फिर से सामने आ सकते हैं। इस समय बजट को सख्ती से फॉलो करना बेहतर रहेगा।

  • उपाय: गुरुवार को केले के पत्ते पर चने की दाल, हल्दी और पीले फूल रखकर किसी मंदिर में चढ़ाएं।

इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल

मकर राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Capricorn Monthly Health Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं नवंबर में जोड़ों का दर्द, कमर में खिंचाव जैसी समस्याओं से परेशान हो सकती हैं। लंबे समय तक बैठकर काम करने से पीठ के निचले हिस्से में जकड़न आ सकती है। दिन में बार-बार गरम पानी पीना और भोजन के बाद अजवाइन लेना उपयोगी रहेगा। मीठे और खट्टे खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखें। नींद पूरी लें और सुबह की हल्की वॉक या सूर्य नमस्कार जैसे अभ्यास शरीर को राहत देंगे।

  • उपाय: हर रात सरसों के तेल में कपूर मिलाकर नाभि पर लगाएं और पांव धोकर सोएं।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;