image

Kumbh Rashifal November 2025: रिश्तों से करियर तक हर मोर्चे पर धैर्य रखने की जरूरत, पढ़ें कुंभ राशि की महिलाओं के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना?

कुंभ मासिक राशिफल, नवंबर 2025: बुध-गुरु की वक्री चाल में कुंभ महिलाओं को रिश्तों से करियर तक हर मोर्चे पर धैर्य रखने की जरूरत है, ऐसे में जानते हैं कि ये महीना महिलाओं के लिए कैसा जाएगा..
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-28, 21:38 IST

Aquarius Monthly Horoscope: 06 नवंबर को मार्गशीर्ष मास की शुरुआत कुंभ राशि की महिलाओं के लिए एक अंतर्मुखी सोच का दौर लेकर आएगी — आप खुद से और अपने फैसलों से ज्यादा सवाल करेंगी। 10 नवंबर को बुध वक्री होगा, जिससे आसपास के लोग आपकी बातों को सही तरीके से समझ नहीं पाएंगे, जिससे अनजाने में मतभेद बढ़ सकते हैं। 11 नवंबर को गुरु वक्री आपकी दीर्घकालिक योजनाओं में असमंजस लाएगा, आप किस रास्ते पर जाएं, यही तय नहीं कर पाएंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का नवम्बर माह का राशिफल?

कुंभ राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Aquarius Monthly Love Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाएं नवंबर में परिवार के भीतर ‘कौन सही है और कौन सही दिख रहा है’ — इस भ्रम में उलझ सकती हैं। मार्गशीर्ष मास में आप रिश्तों को सुधारना चाहेंगी, लेकिन सामने वाले का रवैया बेहद ठंडा या औपचारिक रहेगा। बुध वक्री आपकी कोशिशों को गलत ढंग से पेश करेगा — आप भावुक होकर कहेंगी, सामने वाला तर्क ढूंढेगा। गुरु वक्री के कारण कोई पुरानी बात, जो आप भूल चुकी थीं, अचानक फिर से सामने आकर माहौल बिगाड़ सकती है।

horoscope

अविवाहित महिलाएं पुराने रिश्ते को लेकर पश्चाताप या अपराधबोध महसूस कर सकती हैं।
उपाय: बुधवार को बिना नमक का भोजन बनाकर गाय को खिलाएं और नीला रुमाल अपने पास रखें।

कुंभ राशि का मासिक करियर राशिफल (Aquarius Monthly Career Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाएं इस महीने करियर में एक तरफ आत्मविश्वास की तलाश में रहेंगी, दूसरी तरफ हर सलाह उलझन बढ़ाएगी। मार्गशीर्ष मास में नई योजनाओं पर विचार तो होगा, पर अमल नहीं हो पाएगा। बुध वक्री के असर से टीम मीटिंग, क्लाइंट कॉल या रिपोर्टिंग में बार-बार स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है, “आपका मतलब क्या था?” यह सवाल आपको थका देगा। गुरु वक्री के कारण सीनियर्स आपकी योग्यता को लेकर आश्वस्त नहीं दिखेंगे, जबकि आपने पूरा प्रयास किया होगा। फ्रीलांसर या क्रिएटिव फील्ड की महिलाएं किसी विचार को अंतिम रूप देने में रुक जाएंगी।
उपाय: शनिवार को काले तिल और उड़द की दाल कंबल में लपेटकर ज़रूरतमंद को दान दें।

इसे भी पढ़ें -संस्कृत के इन शुभ शब्दों से चुनें अपने घर का नाम, हमेशा फलता-फूलता रहेगा आपका निवास

कुंभ राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Aquarius Monthly Money Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाएं नवंबर में धन संबंधी निर्णयों को लेकर दो लोगों की राय में फँस सकती है, एक कहेगा 'अब करो', दूसरा कहेगा 'रुको'। मार्गशीर्ष मास में घरेलू जरूरतों को लेकर दबाव बढ़ेगा, लेकिन बजट सीमित रहेगा। बुध वक्री के कारण कोई पुराना खर्च अचानक सामने आ सकता है — जैसे किसी सदस्य की फीस, मरम्मत या मेडिकल बिल। गुरु वक्री की वजह से लंबी अवधि वाले निवेश या बीमा पॉलिसी को लेकर भ्रम रहेगा। कोई छोटी सी गलती टैक्स या बैंक से जुड़ी बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकती है।
उपाय: गुरुवार को बेसन से बनी मिठाई पीले कपड़े में लपेटकर किसी ब्राह्मण को दें।

कुंभ राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Aquarius Monthly Health Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाएं नवंबर में सिर के भारीपन, आंखों की थकावट और कब्ज़ जैसी परेशानियों से जूझ सकती हैं। दिमाग पर बोझ महसूस होगा, खासकर जब आसपास के लोग आपके पक्ष को न समझें। जो महिलाएं घंटों लैपटॉप या फोन पर काम करती हैं, उन्हें आंखों और माथे में खिंचाव रह सकता है। अनियमित खानपान से कब्ज़ और पेट की जलन बढ़ सकती है।
उपाय: हर सुबह गाय के लिए एक रोटी और थोड़ा गुड़ निकालें, और घर में कपूर जलाएं।

इसे भी पढ़ें - क्या आपको भी बार-बार आते हैं डरावने सपने? रातों की नींद उड़ाने वाले बुरे सपनों से छुटकारा दिला सकते हैं ज्योतिष के ये 2 अचूक उपाय

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;