makar rashifal 27 october 2025

Aaj Ka Makar Rashifal 27 October 2025: मंगल गोचर से मिलेगा भाग्य का 100 गुना साथ; छठ पूजा पर भाग्य की करवट मकर राशि की महिलाएं पहचानें, बनेंगी मालामाल

आज का मकर राशिफल, 27 अक्टूबर 2025: आज छठ पूजा और मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर मिलकर दिन को सावधानी और संयम का दिन बना रहे हैं। रिश्तों, करियर और धन में सोच-समझकर कदम उठाना जरूरी है।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-27, 04:05 IST

Makar Dainik Rashifal, 27 October 2025: छठ पूजा के पावन अवसर पर जब एक ओर आस्था का रंग चढ़ा है, वहीं आज मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके लिए नई चाल, नए संकेत लेकर आया है। मकर राशि की महिलाओं को आज अपनी प्राथमिकताओं की दिशा पर दोबारा नजर डालनी चाहिए। समय है अपने कदमों को सावधानी से मोड़ने का। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?

आज मकर राशि का प्रेम राशिफल (Capricorn Love Horoscope Today)

  • मकर राशि की महिलाएं आज घरेलू मुद्दों को टालने की बजाय उन्हें बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें। 
  • मंगल का वृश्चिक में गोचर आपको कड़वे शब्दों की ओर खींच सकता है, लेकिन छठ पूजा जैसे पवित्र दिन पर रिश्तों को बिगाड़ने से बचना ही समझदारी है। 
  • विवाहिता महिलाएं अपने साथी से अनकही बातें कह सकती हैं, लेकिन स्वर का ध्यान रखें। 
  • वहीं अविवाहित महिलाएं आज किसी पुराने परिचित से संपर्क में आ सकती हैं। पुराने रिश्ते की पुनरावृत्ति न हो, यह ध्यान में रखें।
  • उपाय: घर के दक्षिण-पूर्व कोने में लाल चंदन का दीपक जलाएं और परिवार में सद्भाव की प्रार्थना करें।

आज मकर राशि का करियर राशिफल (Capricorn Career Horoscope Today)

  • मकर राशि की महिलाएं कार्यक्षेत्र में आज व्यावहारिक निर्णय लें। मंगल का गोचर आपको अंदर से एकाएक निर्णय लेने की ओर धकेलेगा, लेकिन जल्दबाज़ी से बचना ज़रूरी है। 
  • जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज किसी महिला मित्र से लाभकारी जानकारी मिल सकती है। 
  • नौकरीपेशा महिलाओं के लिए आज का दिन बॉस से सीधे बातचीत करने का है, लेकिन बहस की स्थिति से दूर रहें। 
  • बिजनेस में शामिल महिलाएं साझेदारी के पुराने मसलों को निपटाने की कोशिश करें।
  • उपाय: कार्यस्थल पर चंदन का इत्र लगाकर जाएं, इससे बातचीत में सौम्यता बनी रहेगी।

capricorn-career-horoscope

आज मकर राशि का आर्थिक राशिफल (Capricorn Money Horoscope Today)

  • मकर राशि की महिलाएं आज धन संबंधी निर्णयों को लेकर थोड़ा असमंजस में पड़ सकती हैं। 
  • मंगल वृश्चिक राशि में आकर आपकी पूंजी निवेश प्रवृत्ति को प्रभावित करेगा। जो महिलाएं पुराने निवेश से लाभ की प्रतीक्षा कर रही हैं, उन्हें थोड़ी और देर का सामना करना पड़ सकता है। 
  • वहीं जिन महिलाओं का बजट पिछले कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है, उन्हें आज अनचाही खरीदारी से बचना होगा, खासकर ऑनलाइन शॉपिंग से। 
  • छठ पूजा के उपलक्ष्य में जरूरत से ज्यादा खर्च करने की इच्छा को रोकना बेहतर रहेगा।
  • उपाय: एक सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें, धन ठहराव में मदद मिलेगी

इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

आज मकर राशि की सेहत (Capricorn Health Horoscope Today)

  • मकर राशि की महिलाएं आज पीठ के निचले हिस्से में जकड़न, थकान महसूस कर सकती हैं। 
  • मंगल का गोचर आपके स्नायु तंत्र पर हल्का दबाव डाल सकता है। 
  • लंबे समय से चल रही शारीरिक अकड़न को अनदेखा करना ठीक नहीं होगा। आज देर तक खड़े रहने या ज्यादा चढ़ाई उतराई से परहेज़ करें, खासकर जो महिलाएं छठ पूजा की व्रत सामग्री लेकर चल रही हैं।
  • उपाय: दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में सौंठ और काली मिर्च मिलाकर पीने से करें।

इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;