makar rashifal 2 september 2025 capricorn

Aaj Ka Makar Rashifal 2 September 2025: गलत प्लानिंग दे सकती है बड़ा झटका, पढ़ें कैसा रहेगा मकर राशि का दिन

आज का मकर राशिफल 2 सितम्बर 2025: मकर राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन धैर्य और योजना का है। करियर में स्थिरता, रिश्तों में शांति और वित्तीय अनुशासन ज़रूरी है। जल्दबाज़ी से बचें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2025-09-02, 05:00 IST

Capricorn Horoscope Today, 2 September 2025: आज चंद्रमा मूल नक्षत्र में और धनु राशि में रहकर मकर राशि की महिलाओं के लिए दिन थोड़ा धीमा लेकिन स्थिर रहेगा। दशमी तिथि और प्रीति योग से लेकर आयुष्मान योग तक आपके धैर्य की परीक्षा होगी। जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं और अपने कामों को आराम से पूरा करें। रिश्तों में बातचीत को सरल रखें और अनावश्यक तनाव से बचें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?

आज मकर राशि का प्रेम राशिफल (Capricorn Love Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाओं को आज अपने पुराने रिश्ते से जुड़ी कोई वस्तु, मैसेज या याद अचानक सामने आएगी। यह याद पहले जैसी चुभन नहीं देगी, बल्कि एक मुस्कान के साथ पीछे छोड़ने का अहसास देगी। जो महिलाएं पहले से नए रिश्ते में हैं, उन्हें अपने भीतर की स्थिरता पर गर्व होगा। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने कनेक्शन को बिना दुख, बिना शिकायत के पूरी तरह अलविदा कहेंगी। मकर राशि की महिलाएं आज बीते हुए को प्यार से विदा करेंगी ताकि आगे का रास्ता साफ दिखे।

आज मकर राशि का करियर राशिफल (Capricorn Career Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन नतीजों का विश्लेषण करने का है। ऑफिस में आप पिछले हफ्ते किए गए कामों की रिपोर्ट बनाएंगी और उससे जुड़ी कमियों पर फोकस करेंगी। मकर राशि की व्यापारी महिलाएं अपने मासिक टार्गेट को देखेंगी और उसमें कमी या बढ़त को लेकर आगे की योजना बनाएंगी। छात्राओं को आज अपने पुराने मॉक टेस्ट को जांचकर यह समझना होगा कि कहां सुधार बाकी है। यह दिन आंकड़ों और तथ्य से दोस्ती करने का है, कोई अंदाजा काम नहीं आएगा।

capricorn-zodiac

आज मकर राशि का आर्थिक राशिफल (Capricorn Money Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाएं आज किसी पुराने उधार या कर्ज़ को पूरी तरह खत्म करेंगी। दिन की शुरुआत में ही कागज़ी काम निपटाकर शाम तक बड़ी राहत मिलेगी। जो महिलाएं किसी नए निवेश की सोच रही थीं, वे आज स्थिति साफ होने के बाद आगे बढ़ेंगी। मकर राशि की महिलाएं इस आज़ादी का फायदा उठाकर सेविंग्स बढ़ाने और नए फाइनेंशियल गोल सेट करने पर ध्यान देंगी। यह दिन आपको आर्थिक अनुशासन की अहमियत का एहसास कराएगा।

इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

आज मकर राशि की सेहत (Capricorn Health Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाओं को आज नाभि से नीचे के हिस्से में जकड़न या हल्का क्रैम्प महसूस होगा। ज़्यादा देर एक ही पॉश्चर में बैठना टालें। तली हुई चीजें, खासकर कचौड़ी या समोसे पेट पर असर डालेंगे। नींबू पानी और पके केले राहत देंगे। योग में पवनमुक्तासन और सुप्त बद्धकोणासन ठीक रहेगा।

आज मकर राशि के उपाय (Capricorn Remedies Today)

आज मकर राशि की महिलाएं शिवलिंग पर गंगाजल और शहद मिलाकर अभिषेक करें। मानसिक शांति और कार्य में संतुलन मिलेगा। लकी रंग ग्रे रहेगा जो स्थिरता देगा। लकी नंबर रहेगा 5, जटिल कामों को सरल बनाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;