makar rashifal 13 september 2025 capricorn today horoscope

Aaj Ka Makar Rashifal 13 September 2025: घरेलू फैसले सोच–समझकर लें, जल्दबाजी न करें, पढ़ें कैसा रहेगा मकर राशि का दिन

आज का मकर राशिफल 13 सितम्बर 2025: घरेलू फैसले सोच-समझकर लें, करियर और रिश्तों में संतुलन बनाना होगा। पैसों में सतर्क रहें और सेहत पर ध्यान दें। रिश्तों और काम के बीच संतुलन बनाए रखना ही आज का सबसे बड़ा सबक होगा। लकी रंग सफेद और लकी नंबर 8 है।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-13, 07:50 IST

Makar Dainik Rashifal, 12 September 2025:  आज चंद्रमा सुबह 10:11 बजे तक वृषभ राशि में कृत्तिका नक्षत्र में रहेगा और उसके बाद रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। सप्तमी तिथि आज आपके घर-परिवार और निजी मामलों से जुड़ी स्थितियों को उभारने वाली है। सुबह 10:33 बजे तक हर्षण योग रहेगा और फिर वज्र योग सक्रिय होगा, जिससे दिन का माहौल कभी आसान तो कभी उलझा हुआ लगेगा। आपको यह समझना होगा कि परिवार से जुड़े हर मामले को गंभीरता से लेना ही आपके लिए सबसे बड़ा सबक है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल? 

आज मकर राशि का प्रेम राशिफल (Capricorn Love Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाऐं आज घर-परिवार के कामों में व्यस्त रहेंगी। सुबह घर के किसी जरूरी काम में अचानक रुकावट आ सकती है, जिससे दिनचर्या बिगड़ेगी। शादीशुदा महिलाएं ससुराल पक्ष की किसी मांग को पूरा करने में उलझ सकती हैं। अविवाहित महिलाएं घर के माहौल से प्रभावित होकर रिश्तों के फैसले टाल सकती हैं। आज आपको महसूस होगा कि परिवार का हर सदस्य अलग उम्मीद रखता है और उन्हें संभालना आपके लिए चुनौतीपूर्ण है।

आज मकर राशि का करियर राशिफल (Capricorn Career Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाऐं आज ऑफिस में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगी क्योंकि घर के काम दिमाग पर हावी रहेंगे। किसी जरूरी मीटिंग में आपका मन नहीं लगेगा और सहकर्मी इसे नोटिस कर सकते हैं। व्यापारी महिलाएं घरेलू कारणों से तय काम को टाल सकती हैं। दोपहर बाद काम की गति धीमी रहेगी और आपको अपनी प्राथमिकताओं पर दोबारा सोचना पड़ेगा। आज का दिन यह दिखाएगा कि काम और परिवार दोनों को संभालना आसान नहीं है, लेकिन संतुलन बनाना जरूरी है।

यह विडियो भी देखें

capricorn-career-horoscope

आज मकर राशि की सेहत (Capricorn Health Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाएं आज दांत और मसूड़ों की परेशानी महसूस कर सकती हैं। मीठी चीजें ज्यादा खाने से दिक्कत बढ़ सकती है। सुबह नीम की दातून करना और दिनभर बीच-बीच में लौंग चबाना फायदेमंद रहेगा। अगर दर्द बढ़े तो रात को नमक मिले गुनगुने पानी से कुल्ला करना राहत देगा। लंबे समय तक कोल्ड ड्रिंक या आइसक्रीम से दूर रहें। आज यह भी जरूरी होगा कि समय पर दाँतों की सफाई करें और सोने से पहले कुल्ला करना न भूलें।

इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

आज मकर राशि का आर्थिक राशिफल (Capricorn Money Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर सावधान रहें। घर से जुड़ा कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है, जैसे घरेलू सामान की खरीद। किसी रिश्तेदार की मदद करनी पड़ सकती है, जिससे बजट बिगड़ेगा। व्यापारी महिलाएं किसी पारिवारिक योजना में पैसा लगाने का सोचेंगी लेकिन तुरंत फैसला करना सही नहीं होगा। शाम तक पैसों से जुड़ा दबाव कम होगा जब कोई पुरानी योजना काम आ जाएगी। 

आज मकर राशि के उपाय (Capricorn Remedies Today)

आज मकर राशि की महिलाएं गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और मोदक का भोग लगाएँ। इससे घर-परिवार की परेशानियाँ कम होंगी और माहौल में सुकून आएगा। आज का लकी रंग सफेद रहेगा और लकी नंबर रहेगा 8।

इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;