Astro Tips: हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व माना जाता है। मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पिंडदान या तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
साथ ही, अगर पितृ दोष परेशान कर रहा है तो उससे मुक्ति भी मिल जाती है। पितरों का आशीर्वाद परिवार पर बरसने लगता है और शुभता आती है।
शास्त्रों में पितृ पक्ष से जुड़े कुछ नियम बताये गए हैं जिनका पालन आवश्यक है। इन्हीं नियमों में से एक है इस दौरान बाल, नाखून और दाढ़ी काटना।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पितृ पक्ष के दौरान इन कामों को करने की सख्त मनाही है। ऐसे में आइये जानते हैं इसके पीछे का तर्क।
पितृपक्ष 2023 क्यों नहीं कटवाने चाहिए बाल, नाखून या दाढ़ी
- पितृपक्ष से जुड़े कई नियम शास्त्रों में वर्णित हैं। इन्हीं में से एक बाल, नाखून या दाढ़ी न कटवाना या काटना भी शामिल है। यह काम अशुभ होते हैं।
- ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान इन कामों को करने से पितृ नाराज हो जाते हैं और पितृ दोष (पितृ दोष के उपाय) भी लग सकता है। घर में संकट आने लगता है।
- हालांकि यह धार्मिक मान्यता है जबकि शास्त्रों में ऐसा न करने के पीछे का कारण बहुत भिन्न है। इन कामों को करने से पितृ बिलकुल नाराज नहीं होते।

- ऐसा इसलिए क्योंकि पितृ यानी कि हमारे पूर्वज (किस दशा में रखें पूर्वजों की तस्वीर) जो दादा, दादी, पिता, माता आदि कोई भी हो सकते हैं। ऐसे में यह हमें कोई कष्ट नहीं पहुंचाते हैं।
- इसलिए यह कहना गलत होगा कि पितृपक्ष में बाल, नाखून या दाढ़ी कटवाने एवं काटने से पितृ नाराज होते हैं और अपने परिवार का नुकसान करते हैं।
- हां, असल में जो कारण है वो यह कि बाल, नाखून या दाढ़ी को श्रृंगार करने का माध्यम माना गया है। पितृपक्ष में श्रृंगार आदि चीजों को करना मना है।
- यही कारण है कि इस दौरान ये काम नहीं करने चाहिए। हालांकि यह पूरी तरह से व्यक्ति की अपनी श्रद्धा या व्यक्तिगत सोच पर निर्भर करता है।
अगर आप भी पितृ पक्ष के दौरान पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध कर्म, तर्पण, पिंडदान आदि क्रियाएं करते हैं तो इसी कड़ी में इस लेख में बताये गए आवश्यक नियमों का पालन भी अवश्य ही करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों