बौद्ध, हिंदू और जैन धर्म में परिक्रमा का बहुत महत्व है। परिक्रमा का साधारण अर्थ है किसी पवित्र स्थान, मंदिर और मूर्ति के चारों ओर उसकी बाहिनी ओर से गोल घूमना या किसी तीर्थ या धार्मिक स्थल को बिना चप्पल जूते के चलना परिक्रमा कहलाता है। अक्सर लोग मंदिर और तीर्थों की परिक्रमा करते हैं। साथ ही ब्रजधाम वृंदावन, मथुरा और गोवर्धन धाम में परिक्रमा का विशेष महत्व है। वैदिक काल से ही किसी मनुष्य, गाय, देव मूर्ति, तीर्थ और पवित्र स्थानों के सम्मान में लोग बिना चप्पल के शुद्ध होकर परिक्रमा करते हैं। दुनियाभर के दूसरे धर्मों में परिक्रमा का चलन हिंदू धर्म की देन है। काबा और बोध गया में परिक्रमा की जाती है।
हिंदू धर्म में सबसे पहली बार परिक्रमा भगवान कार्तिकेय और गणेश ने की थी। एक बार जब माता पार्वती और महादेव ने गणेश और भगवान कार्तिकेय को सृष्टि की परिक्रमा करने को कहा। जिसके बाद कार्तिकेय तो अपने मयूर पर सवार होकर परिक्रमा के लिए निकल पड़े, लेकिन गणेश जी का वाहन मूषक बहुत धीरे चल रहा था, जिस पर गणेश जी ने अपनी बुद्धि का प्रयोग कर अपने माता पिता को ही सृष्टी मान पार्वती और शिव जी की ही परिक्रमा शुरू कर दी। कहा जाता है कि गणेश और कार्तिकेय से ही हिंदू धर्म में परिक्रमा का प्रचलन शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें: आर्थिक तंगी और कर्ज से मुक्ति के लिए पढ़ें नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र का पाठ
परिक्रमा को लेकर दार्शनिक महत्व यह है कि पूरा ब्रह्मांड का प्रत्येक ग्रह-नक्षत्र किसी न किसी तारे की परिक्रमा कर रहा है और यही परिक्रमा जीवन का सत्य है। इसी प्रकार प्रत्येक मनुष्य का जीवन एक चक्र है और इस चक्र को समझने के लिए परिक्रमा जैसे प्रतीक का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार भगवान में पूरी सृष्टी समाई हुई है और उनकी परिक्रमा कर हम ये मानते हैं कि हमने पूरी सृष्टि की परिक्रमा कर ली।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।