हिंदू धर्म में चैत्र और शारदीय नवरात्रि का अहम महत्व होता है। नवरात्रि के नौ दिन का समय मां दुर्गा की भक्ति और साधना का विशेष पर्व माना गया है। इस साल के चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो चुके हैं और 6 अप्रैल को नवमी के साथ समाप्त होंगे। नवरात्रि का समय धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष माना गया है। यही वजह है कि इन नौ दिनों में भक्त माता रानी की असीम कृपा पाने के लिए व्रत, मंत्र जप, हवन और पूर्जा अर्चना करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में नवरात्रि के समय माता रानी की कृपा और सुख-समृद्धि के लिए विशेष उपाय करना लाभदायक माना गया है। इन्हीं में से एक नवरात्रि में माता रानी के सामने नौ लौंग और कपूर जलाना भी शामिल है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि में नौ लौंग और कपूर जलाने से क्या होता है? अगर नहीं, तो इसका जवाब हमें पंडित आचार्य उदित नारायण त्रिपाठी ने दिया है।
चैत्र नवरात्रि के समय आध्यात्मिक साधना और देवी उपासना की जाती है। ज्योतिष शास्त्र में लौंग और कपूर को जलाना शुभ और प्रभावशाली माना गया है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में नौ लौंग और कपूर जलाने से न केवल देवी मां प्रसन्न होती हैं बल्कि नकारात्मक ऊर्जाएं भी दूर होती हैं। आइए, यहां पंडित जी से जानते हैं कि नौ लौंग और कपूर जलाने से क्या होता है।
इसे भी पढ़ें: नव दुर्गा की कृपा पाने के लिए चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक करें ये 9 उपाय
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के सामने नौ लौंग और कपूर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। वहीं, अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो गया है, तो लौंग और कपूर का धुआं उन्हें दूर करने में मदद करता है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में मदद कर सकता है।
अगर घर में किसी तरह का वास्तु दोष है, तो नवरात्रि के समय लौंग और कपूर का यह उपाय लाभदायक हो सकता है। पंडित जी के मुताबिक, वास्तु दोष की वजह से घर में कलह, आर्थिक समस्याएं और स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले सकती हैं। ऐसे में नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ नौ लौंग और कपूर को जलाने से वास्तु दोष का असर कम हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर आपके जीवन में बाधाएं आ रही हैं और बनते-बनते काम बिगड़ जा रहे हैं तो नवरात्रि के समय मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के दौरान नौ लौंग और कपूर को जलाना शुभ हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में सुबह शाम लौंग और कपूर जलाया जाए तो व्यक्ति की आकर्षण शक्ति बढ़ती है और कार्यों में भी सफलता प्राप्त हो सकती है।
पंडित जी के मुताबिक, माता रानी को लौंग और कपूर का जोड़ा पसंद होता है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि के दौरान लौंग और कपूर उन्हें अर्पित करते हैं या फिर उन्हें जलाते हैं तो इससे मां प्रसन्न हो सकती हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी कर सकती हैं।
नवरात्रि में रोजाना सुबह शाम स्नान करने के बाद मां दुर्गा की पूजा करें और उनके सामने घी या तेल का दीपक जलाएं। साथ ही एक अन्य दीप में नौ लौंग और कपूर डालकर भी प्रज्वलित करें।
इसे भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में न रखें ये चीजें, जा सकती है सुख-समृद्धि
दीप प्रज्वलित करने के बाद ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप करें। इस उपाय को नवरात्रि के नौ दिन करने से विशेष लाभ मिल सकते हैं और जीवन में सुख, शांति-समृद्धि आ सकती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi.Com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।