magh shivratri 2025 applying chandan on shivling significance

Magh Shivratri 2025: माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चंदन लगाने से क्या होता है?

माघ शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा एवं उनका अभिषेक करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और शिव शंभू की कृपा बनी रहती है। 
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 17:00 IST

हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि के अलावा, हर माह में मासिक शिवरात्रि भी आती है। इसी कड़ी में माघ माह की शिवरात्रि इस साल 27 जनवरी, दिन सोमवार को पड़ रही है। माघ शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा एवं उनका अभिषेक करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और शिव शंभू की कृपा बनी रहती है। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें यह भी बताया कि माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चंदन का लेप अवश्य लगाना चाहिए। इससे कई लाभ व्यक्ति को मिलते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चंदन लगाने के क्या लाभ हैं? (Magh Shivratri Ke Din Shivling Pr Chandan Lagane Ke Kya Labh Hain?)

चंदन का धार्मिक महत्व कहता है कि इसकी सुगंध से जहां एक ओर देवी-देवता आपकी ओर आकर्षित होते हैं तो वहीं, इसके प्रभाव से आध्यात्मिक उन्नति और आत्मिक शुद्धि हो जाती है।

magh shivratri pr shivling pr chandan lagane ki vidhi

वहीं, चंदन का ज्योतिष महत्व कहता है कि इसके उपयोग से नकारात्मकता दूर होती है। ग्रहों की शुभता मिलती है। जीवन, व्यक्तित्व और कुंडली में मौजूद दोषों से छुटकारा मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Magh Shivratri 2025: माघ शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाएं ये फूल

ऐसे में अगर यही चंदन माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर लगाया जाए तो इसका शुभ असर और भी बढ़ जाता है। शिवलिंग पर चंदन लगाने से ग्रह शांत होते हैं और अशुभता दूर होती है।

इसके अलावा, शिवलिंग पर चंदन लगाने से शनिदेव की कृपा मिलती है, साढ़े साती और ढैय्या में राहत मिलती है क्योंकि शनि के आराध्य शिव हैं और शिव आराधना इसका अचूक उपाय है।

magh shivratri pr shivling pr chandan lagane ke niyam

शिवलिंग पर माघ शिवरात्रि के दिन चंदन लगाने से नकारात्मक ऊर्जा, बुरी नजर और काली शक्तियों का प्रभाव भी ख़त्म होता है। राहु की महादशा में भी यह उपाय कारगर सिद्ध हो सकता है।

माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चंदन लगाने से पारिवारिक क्लेश भी दूर होता है। इसके अलावा, चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और मानसिक शांति एवं बल की प्राप्ति होने लगती है।

यह भी पढ़ें: भगवान शिव ने क्यों दिया था सरयू नदी को श्राप?

धर्म शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चंदन लगाने से पितृ प्रसन्न रहते हैं और पितृ दोष के कारण जीवन में आ रही बाधाएं भी नष्ट होने लग जाती हैं।

magh shivratri pr shivling pr chandan lagane ke labh

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;