भोजन करते समय बार-बार बाल का आना देता है ये संकेत

कई बार हमारे जीवन में घटित होने वाली घटनाएं भविष्य के लिए मिले- जुले फल देती हैं। ऐसा भी संभव है कि आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ जाए या किसी बात का बार-बार होना कोई बड़ा संकेत हो। 

 

 

What happens if there is hair in food often astro tips
What happens if there is hair in food often astro tips

कई बार हम जाने-अनजाने अपने आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं देखते हैं जिनका हमारे जीवन में कोई प्रभाव जरूर होता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपके जीवन में वर्तमान में घटित होने वाली घटना भविष्य में आने वाली किसी बात का संकेत हो।

वहीं, कभी-कभी किसी बात का संकेत आने वाले समय में होने वाली किसी अनहोनी को दर्शाता है, कभी वर्तमान की कोई बात भविष्य को प्रभावित नहीं करती है, तो कई बार इसका प्रभाव आपके भावी जीवन को भी अस्त-व्यस्त कर सकते हैं।

ऐसे ही आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के खाने में अक्सर बाल निकल आता है। खाना शुरू करने के तुरंत बाद या खाने की प्लेट में बार-बार बाल का निकलना एक सामान्य घटना नहीं है, बल्कि इसके कई अलग प्रभाव भी होते हैं। आइए, ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके संकेतों के बारे में।

खाने में बार-बार बाल निकलना क्या संकेत देता है

what happened if hair comes in food

अगर आपके खाने में बिना वजह बार-बार बाल निकलता है, तो इसे ज्योतिष के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि यदि आपके खाना शुरू करने के तुरंत बाद ही या पहले ग्रास में ही उसमें बाल निकल आता है, तो ये पितृ दोष का एक बड़ा कारण हो सकता है।

ऐसा भी हो सकता है कि ये पितरों की नाराजगी का संकेत हो। ऐसा बार-बार तभी होता है जब आपके कोई पूर्वज रुष्ट होते हैं और आप उनकी शांति के लिए कोई उपाय नहीं करते हैं। हालांकि अगर एक या दो बार ऐसा होता है तो ये ये एक आम घटना हो सकती है, लेकिन ऐसा बार-बार होने पर आपको पितरों की शांति के उपाय करने की जरूरत है।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: खाने में बाल निकल आए तो उसे खाना ठीक है या नहीं ? क्या कहता है शास्त्र ?

खाने में बार-बार बाल निकलना किसी अशुभ घटना का संकेत

अगर आपके खाने में बार-बार बाल निकले, तो ये आपके भविष्य में घटित होने वाली किसी अशुभ घटना का संकेत हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि यह आपके जीवन में होने वाले किसी नकारात्मक बदलाव की तरफ इशारा करता हो।

यदि आपको कभी ऐसा लगता है कि आप जब भी खाना खाने बैठते हैं, तब आपकी थाली में बाल निकल आता है, तो भविष्य में इसका असर आपकी सेहत पर भी हो सकता है। शास्त्रों में बताया जाता है कि अगर आपके खाने में बाल निकल आए, तो आपको तुरंत उस खाने को हटा देना चाहिए। ऐसा खाना आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

खाने में बाल निकलने से ऊर्जा प्रवाह में व्यवधान हो सकता है

hair comes in your food

बाल जटिल रूप से ऊर्जा और जीवन शक्ति से जुड़े होते हैं, जो शरीर के भीतर जीवन शक्ति के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करते हैं। जब भोजन में बाल बार-बार दिखाई देते हैं, तो यह ऊर्जा के प्रवाह में व्यवधान या जीवन शक्ति में गड़बड़ी का प्रतीक हो सकता है। यह शारीरिक, भावनात्मक या आध्यात्मिक असंतुलन के रूप में प्रकट हो सकता है, जिसके लिए ध्यान और समाधान की आवश्यकता होती है।

इसे जरूर पढ़ें: जमीन पर बैठकर खाना क्यों फायदेमंद है, क्या कहता है शास्त्र ?

खाने में बाल निकलना नकारात्मकता का संकेत

भोजन में अचानक से बाल निकलना अशुद्धता का संकेत माना जाता है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से, भोजन में बार-बार बाल मिलना किसी के जीवन में नकारात्मक प्रभावों या ऊर्जाओं की उपस्थिति का संकेत हो सकता है।

ऐसे में आपको अपने विचारों और कार्यों को शुद्ध करने की आवश्यकता है। कुछ कारणों से भोजन में बाल निकलना व्यक्ति के जीवन में होने वाले महत्वपूर्ण परिवर्तनों का प्रतीक भी हो सकता है।

क्या खाने में बाल निकलना पितृ दोष का कारण है

ऐसा माना जाता है कि जब किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष होता है तो उसके जीवन में कुछ दोष हो सकते हैं। सबसे ज्यादा ये पितृ दोष का कारण हो सकता है और ये आपके लिए एक संकेत मात्र हो सकता है कि आपको पितृ दोष को दूर करने के लिए क्या उपाय करने की जरूरत है। आपके जीवन में पितृ दोष की वजह से कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं, इसलिए आपको इससे बचने की जरूरत होती है।

यदि आपके खाने में भी बार-बार बाल निकलता है तो आपको सचेत रहने की जरूरत है। आप इसके लिए कुछ ज्योतिष उपाय आजमा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP