Vishwakarma Puja Rituals: विश्वकर्मा पूजा देशभर में हर साल 17 सितंबर 2024 को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। मान्यता है कि उन्होंने देवताओं के लिए कई भव्य महलों, आलीशान भवनों, हथियारों और सिंघासनों का निर्माण किया था। इसलिए, इस खास दिन के मौके पर मशीन और औजारों की पूजा करने का भी विधान है।
विश्वकर्मा पूजा, कारीगरों और शिल्पकारों के देवता, विश्वकर्मा भगवान को समर्पित एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन, सभी लोग अपने घरों पर मौजूद औजारों, मशीनों और उपकरणों की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में तरक्की होती है। आइए इसी के साथ ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि आप घर पर मौजूद किन चीजों की पूजा कर सकते हैं।
विश्वकर्मा पूजा के दिन घर में मौजूद मशीनों आदि की पूजा करना चाहिए। इस दिन आप सभी तरह की मशीनें, लैपटॉप, कंप्यूटर, हथौड़े, पेचकश, आदि की पूजा जरूर करें। इसके अलावा, आपको इस दिन अपने वाहन जैसे- कार, मोटरसाइकिल, साइकिल, आदि की पूजा भी करनी चाहिए। साथ ही, घर में मौजूद उपकरणों जैसे- फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, आदि का भी पूजन करें। हालांकि पूजा करने से इन चीजों की सफाई जरू कर लें। इससे विश्वकर्मा भगवान प्रसन्न होकर आप पर अपनी कृपा बरसा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा के दिन करें इन 5 चीजों का दान, व्यापार में लाभ के साथ आएगी सुख-समृद्धि
सनातन धर्म में विश्वकर्मा पूजा का बहुत ही विशेष महत्व है। इस खास दिन पर ब्रह्मा जी के पुत्र भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा को निर्माता का देवता माना जाता है। उन्होंने देवी-देवताओं के लिए कई रचनाएं किए हैं। इसलिए, इस दिन घर-कारखानों में विधि अनुसार पूजा करना लाभप्रद माना गया है। कहते हैं इससे कारोबार में तरक्की मिलती है। पूजा के पुण्य प्रताप से विश्वकर्मा देवता प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।
इसे भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा के दिन करें ये उपाय, चौगुनी तेजी से बढ़ेगा कारोबार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।