Sita Navami Ke Mantra: हिन्दू धर्म में सीता नवमी का बहुत महत्व माना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष को सीता नवमी मनाई जाती है। इस साल सीता नवमी 16 मई, दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन माता सीता की पूजा का विधान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि माता सीता की पूजा के दौरान उन्हें शीघ्र प्रसन्न करने के लिए कौन से मंत्रों का जाप करना शुभ होगा और क्या हैं उन मंत्रों के जाप से मिलने वाले लाभ।
श्री सीताय नमः ।।
जय श्री सीता राम ।।
श्री जानकी रामाभ्यां नमः ।।
ॐ जनकनन्दिन्यै विद्महे रामवल्लभायै धीमहि । तन्न: सीता प्रचोदयात् ।।
यह भी पढ़ें: Sita Navami 2024: सीता नवमी के दिन जरूर करें ये उपाय, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति
उद्भव स्थिति संहारकारिणीं हारिणीम् । सर्वश्रेयस्करीं सीतां नतोऽहं रामबल्लभाम् ।।
श्रीराम सांनिध्यवशां-ज्जगदानन्ददायिनी । उत्पत्ति स्थिति संहारकारिणीं सर्वदेहिनम् ।।
तौ भगवानु सकल उर बासी। करिहि मोहि रघुबर कै दासी।। जेहि कें जेहि पर सत्य सनेहू। सो तेहि मिलइ न कछु संदेहू।।
सीता नवमी के दिन मंत्रों का जाप करने से माता सीता का आशीर्वाद मिलता है। माता सीता की कृपा होती है और वैवाहिक जीवन पर आया हर प्रकार का संकट टल जाता है। वैवाहिक जीवन में सुखों की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: Sita Navami 2024: सीता नवमी पर अवश्य पढ़ें ये व्रत कथा, वैवाहिक जीवन में आ सकती है खुशहाली
यह विडियो भी देखें
सीता नवमी के दिन इन मंत्रों का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है। घर में शांति की स्थापना होती है और परिवार में आपसी प्रेम बढ़ता है। घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
ऐसा माना जाता है कि अगर सीता नवमी के दिन माता सीता की पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप किया जाए इससे माता सीता के समान ही तेज, सुंदरता और शक्तियां स्त्रियों को प्राप्त हो सकती हैं।
अगर आप भी इस साल सीता नवमी के दिन व्रत रख माता सीता की पूजा करने वाले हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सीता नवमी के दिन कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए और क्या है उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।