
आप में से बहुत से लोग घर पर हनुमान जी की पूजा करते होंगे। वहीं, कुछ लोग मंदिर जाकर हनुमान जी की आराधना करते होंगे। हनुमान जी की पूजा से जुड़े कई नियम शास्त्रों में बताये गये हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा के दौरान इन नियमों के पालन से पूजा में दोष उत्पन्न नहीं होता है और पूजा का पूर्ण फल भी प्राप्त होता है। इसके अलावा, हनुमान जी की पूजा से जुड़ी कई मनाय्ताएं भी हैं। इन्हीं में से एक है कि क्या हनुमान जी का जलाभिषेक करना चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

यूं तो शास्त्रों में इस बात का कोई उल्लेख नहीं मिलता है कि हनुमान जी को जल चढ़ाना चाहिए या नहीं लेकिन अगर भक्त का भाव ऐसा है कि अपने भगवान को स्नान कराना है या अभिषेक करना है तो उस परिस्थिति में जल चढ़ाना गलत नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: किसी की शादी का कार्ड वापस क्यों नहीं किया जाता है?
एक तर्क ये भी माना जा सकता है कि शिव जी का भी जलाभिषेक होता है और हनुमान जी शिव जी का अवतार हैं। ऐसे में हनुमान जी पर जल चढ़कर अगर आप पूजा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। हनुमान जी पर गंगाजल चढ़ा सकते हैं।

हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी युद्ध शुरू होने से पहले से लेकर अयोध्या में जब तक श्री राम की सेवा में रहे थे तब तक उन्होंने कुएं के पानी से ही स्नान किया था। ऐसे में अगर हनुमान जी को जल चढ़ाना है तो कुएं का चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: Shadi Ke Upay: इस ग्रह के कारण बनते-बनते टूट जाता है शादी का रिश्ता, करें ये खास उपाय
अब सवाल आता है कि क्या महिलाएं हनुमान जी को जल चढ़ा सकती हैं, तो इसका उत्तर हैं हां। महिलाएं भी हनुमान जी पर जल चढ़ा सकती हैं लेकिन हनुमान जी को वस्त्र पहनाकर ही अभिषेक करें और वस्त्र घर के पुरुष से बदलवाएं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हनुमान जी पर पूजा के दौरान जल चढ़ाना चाहिए या नहीं आयर क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।