ज्योतिष शास्त्र में शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित माना जाता है। शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है, जो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। ऐसी मान्यता है कि जब शनिदेव किसी पर प्रसन्न होते हैं, तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हालांकि, जब शनि की दशा खराब होती है यानी जब किसी जातक की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों और कष्टों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, शनिदेव को प्रसन्न करना और उनकी कृपा प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर आप भी शनि की प्रतिकूल दशा से गुजर रहे हैं या जीवन में किसी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन किए गए कुछ विशेष उपाय बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। इन उपायों में काले तिल का विशेष महत्व है, क्योंकि काले तिल शनिदेव को अत्यंत प्रिय है। यहां हम आपको काले तिल से जुड़े तीन ऐसे प्रभावी उपाय बता रहे हैं, जिनमें से कोई भी एक उपाय करके आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने सारे कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं।
यहां काले तिल से जुड़े तीन ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनमें से कोई भी एक उपाय आप अपनी सुविधा और श्रद्धा के अनुसार शनिवार के दिन कर सकते हैं।
शनिदेव को सरसों का तेल और काले तिल बहुत पसंद हैं। इन चीजों को अर्पित करने से शनिदेव की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और वे प्रसन्न होते हैं। यह उपाय शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभावों को कम करने में भी सहायक है।
दान-पुण्य करना ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, खासकर शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए। काले तिल का दान करने से शनिदेव की नकारात्मक ऊर्जा शांत होती है और व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यह उपाय दरिद्रता दूर करने और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने में भी सहायक है।
इसे भी पढ़ें- शनिवार के दिन इस मसाले से करें खास उपाय, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति
पीपल के पेड़ को देव वृक्ष माना जाता है और इसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है, जिसमें शनिदेव भी शामिल हैं। पीपल को जल अर्पित करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में स्थिरता आती है। काले तिल के साथ यह उपाय शनि के बुरे प्रभावों को दूर करने में बहुत शक्तिशाली है। यह उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं, साथ ही उसे मानसिक शांति भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें- Shanivar ke Upay: शनिवार के दिन शनिदेव की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये काम, होंगी मनोकामनाएं पूरी
इसे भी पढ़ें- Shanivar Ke Upay: शनिदेव को हर शनिवार चढ़ाएं बस यह एक फूल, पूरी होंगी मनोकामनाएं और दूर होंगे कष्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।