
सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल सावन विनायक चतुर्थी 8 अगस्त, इन गुरुवार की पड़ रही है। इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा का विधान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि सावन विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश को किन-किन चीजों का भोग लगाना चाहिए।

पंजीरी भगवान श्री गणेश की बहुत प्रिय मानी जाती है। शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन मिलता है कि जब पहली बार श्री गणेश वैकुंठ धाम में माता लक्ष्मी से मिलने पहुंचे थे तब उन्हें माता लक्ष्मी ने पंजीरी खिलाई थी। ऐसे में सावन विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश को पंजीरी का भोग अवश्य लगाना चाहिए।
मात पार्वती ने श्री गणेश के जन्म पर खीर बनाई थी और सभी देव गणों में बाटी थी। इसके अलावा, जब-जब श्री गणेश किसी भी युद्ध को जीतकर आते थे तब-तब माता पार्वती श्री गणेश को खीर खिलाया करती थीं। ऐसे में सावन विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश भगवान को खीर का भोग लगाना शुभ है।
यह भी पढ़ें: सोमवार को जन्में बच्चों से जुड़े ये 3 सीक्रेट्स नहीं जानते होंगे आप

कई पौराणिक कथाओं में इस बात का उल्लेख मिलता है कि श्री गणेश भगवान को मोदन अत्यंत प्रिय है। ऐसे में सावन विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को मोदक खिलाने से न सिर्फ उनकी कृपा प्राप्त होती है बल्कि उनके आशीर्वाद से हर विघ्न भी दूर हो जाता है और सुख-समृद्धि का वास होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन की विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को कौन सी चीजों का भोग लगाना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।