मंगला गौरी व्रत और पूजा हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखती है, खासकर विवाहित और अविवाहित महिलाओं के लिए। यह व्रत मुख्यतः श्रावण मास के हर मंगलवार को रखा जाता है। इसे करते समय कुछ गलतियों से बचना चाहिए ताकि पूजा पूरी और सफल हो सके। मंगला गौरी व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसके बारे में हमने अपने एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से पुछा है। चलिए जानते इस लेख में इसके बारे में विस्तार से।
पूजा के लिए आवश्यक सभी सामग्री पहले से ही तैयार कर लें। पूजा के बीच में किसी सामग्री की कमी होना शुभ नहीं माना जाता।
मंगला गौरी व्रत का पालन पूरे विधि-विधान से करें। अगर स्वास्थ्य कारणों से व्रत पूरा करना संभव न हो, तो आंशिक व्रत करें, लेकिन नियमों का पालन अवश्य करें।
इसे भी पढ़ें: सावन में मंगला गौरी व्रत करने से मिलेगा अच्छे जीवनसाथी का वरदान, जानें महत्व
पूजा और व्रत के दौरान शरीर और मन को शुद्ध रखें। स्नान करके और स्वच्छ वस्त्र धारण करके ही पूजा करें। पूजा स्थान और सामग्री को भी स्वच्छ रखें।
पूजा का समय सूर्योदय से लेकर सूर्योदय से पहले का होना चाहिए। निर्धारित समय के बाद पूजा करने से व्रत का फल कम हो सकता है।
व्रत के दिन सात्विक और शुद्ध आहार ही ग्रहण करें। प्याज, लहसुन, मांस, शराब, और अन्य तामसिक पदार्थों से बचें।
पूजा और व्रत के दौरान पूरा ध्यान भगवान पर केंद्रित रखें। आधे मन से या बिना श्रद्धा के पूजा करने से उसका पूरा फल नहीं मिलता।
व्रत और पूजा के दौरान दूसरों के प्रति विनम्र और सहिष्णु रहें। किसी के प्रति दुर्व्यवहार या असभ्य आचरण से पूजा का प्रभाव कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Astro Tips: शादी में आ रही अड़चन दूर करने के उपाय, पंडित जी से जानें
पूजा से पहले व्रत का संकल्प अवश्य लें। बिना संकल्प के पूजा करने से उसका महत्व और फल कम हो सकता है।
पूजा विधि में किसी भी प्रकार की भूल न करें। मंगला गौरी व्रत की पूजा विधि का पालन ठीक प्रकार से करें। पूजा विधि में अगर कोई शंका हो, तो किसी विद्वान या पुरोहित से सलाह लें।
व्रत और पूजा के दिन कोशिश करें कि आपके किसी भी आचरण से किसी का दिल न दुखे। अगर अनजाने में किसी से कोई गलती हो जाए, तो उनसे माफी मांग लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।