सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है और अगस्त के महीने में सूर्य ही चार बार अपनी चाल बदल रहा है। जो कई मायनों में जातकों के लिए शुभ और अशुभ फल लेकर आ रही हैं। ज्योतिषों की मानें तो 17 अगस्त 2025 को सूर्य अपनी ही राशि सिंह में गोचर कर रहा है और यह घटना बहुत ही रेयर है। हालांकि, यह बहुत ही शुभ फल देने वाली घटना, मगर जिन राशियों के लिए यह सूर्य का गोचर और बदली हुई चाल शुभ फल लेकर आ रही है वह राशियां सिंह, मेष, तुला, वृश्चिक और धनु है। मगर कुछ राशियां ऐस भी हैं जिनके लिए सूर्य का गोचर अच्छा नहीं है। इस बारे में हमारी बातचीत पंडित सौरभ त्रिपाठी से हुई है, वह कहते हैं, "सूर्य किस राशि के किस भाव में जाकर बैठा है उससे तय होता है कि उसका गोचर शुभ फल देगा या अशुभ।"
तो चलिए पहले तो जान लेते हैं कि सूर्य अगस्त में कितनी बार अपनी चाल बदलेगा और इसका क्या प्रभाव होगा।
अगस्त 2025 में सूर्य के चार गोचर
हिंदू ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, आत्मविश्वास, सरकार, मान-सम्मान, पिता और नेतृत्व का प्रतीक माना गया है। सूर्य का गोचर जिस राशि और नक्षत्र में होता है, उसका प्रभाव संपूर्ण जीवन पर पड़ता है। फिर चाहे वह मानसिक हो, भौतिक हो या आध्यात्मिक। अगस्त 2025 में सूर्य चार महत्वपूर्ण गोचर करेगा: दो नक्षत्र परिवर्तन, एक राशि परिवर्तन और एक विशेष शुक्र स्वामी नक्षत्र में प्रवेश। यह एक दुर्लभ संयोग है जो समस्त 12 राशियों के लिए महत्वपूर्ण घटनाक्रम लाएगा, मगर कुछ राशियों के लिए यह केवल तनाव और संकट के बादल लेकर आ रहा है, जो कभी भी बरस सकते हैं।
सूर्य के गोचर की तिथियां
- 03 अगस्त 2025: सूर्य अश्लेषा नक्षत्र (चंद्रमा स्वामी) में प्रवेश करेगा
- 17 अगस्त 2025: सूर्य मघा नक्षत्र (केतु स्वामी) में प्रवेश करेगा
- 17 अगस्त 2025: सूर्य का सिंह राशि में गोचर (स्वराशि)
- 30 अगस्त 2025: सूर्य पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (शुक्र स्वामी) में प्रवेश करेगा
इस पूरी अवधि में सूर्य का प्रभाव किसी भी राशि के जातकों के व्यक्तित्व, संबंधों, करियर, स्वास्थ्य, धन और प्रतिष्ठा पर स्पष्ट रूप से देखा जाएगा। अब जानते हैं 12 राशियों पर इसका गहरा असर।
इन राशियों को रहना होगा सावधान
कन्या राशि
सूर्य का बारहवें भाव में गोचर कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक खर्च, मानसिक तनाव और विदेश से जुड़ी उलझनों को दर्शाता है। यह समय अस्पताल, कोर्ट-कचहरी या नींद संबंधी समस्याओं का हो सकता है। आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा और मानसिक शांति बनाए रखनी होगी।
मकर राशि
मकर राशि के अष्टम भाव में सूर्य का गोचर होने से जातकों को अचानक हानि, पारिवारिक तनाव या स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। विशेषकर आंखों या पाचन से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं। आपको किसी भी जोखिम भरे कार्य से दूर रहें।
मीन राशि
मीन राशि के षष्ठ भाव में सूर्य का गोचर होने से जातकों को शत्रु, ऋण और रोगों से संघर्ष करना पड़ सकता है। हालांकि यह भाव प्रतियोगिता में सफलता भी देता है, परंतु अत्यधिक मेहनत के कारण थकान और तनाव हो सकता है। शत्रु सक्रिय रहेंगे लेकिन आप उन्हें पराजित कर सकेंगे यदि संयम बनाए रखें तो।
पंडित जी कहते हैं, "घबराने की जरूरत नहीं है। आपको रोजाना सुबह सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए, जो भी बाधाएं होंगी वह अपने आप ही हल हो जाएंगी।"
हमारा मक्सद किसी भी जानकारी से आपको सचेत करना है न की भयभीत। ऊपर दी गई जानकारी का सही इस्तेमाल करें और पंडित जी के बताए गए उपाय को अपनाएं। यह लेख पंसद आया हो और ज्ञानवर्धक लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें अपनी साइट हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों