personality traits of people who can not take decisions

दूसरों को तो फटाक से दे देते हैं सलाह, मगर खुद के मामलों में नहीं ले पाते कोई निर्णय... जानें कैसा होता है ऐसे लोगों का नेचर

ऐसे लोग जो दूसरों को सलाह देने में माहिर होते हैं लेकिन खुद निर्णय लेने में कमजोर पड़ जाते हैं, उनके पीछे कई ज्योतिषीय कारण हो सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे लोगों के स्वभाव के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-07-24, 16:00 IST

हम अक्सर ऐसे लोगों से मिलते हैं जो दूसरों को बड़ी आसानी से सलाह दे देते हैं या यूं कहें की दूसरों की जिंदगी के मसले बड़ी सरलता से हल कर लेते हैं, लेकिन जब खुद से जुड़े निर्णय लेने की बात आती है तो उन्हें समझ ही नहीं आता कि क्या करना चाहिये और क्या नहीं। दूसरों की परेशानियों को चुटकियों में हल करने वाले ऐसे लोग अपनी समस्याओं में उलझकर रह जाते हैं और एक छोटे से निर्णय पर भी घंटों अटके रहते हैं। ज्योतिष में व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर गहरा चिंतन किया गया है। ऐसे लोग जो दूसरों को सलाह देने में माहिर होते हैं लेकिन खुद निर्णय लेने में कमजोर पड़ जाते हैं, उनके पीछे कई ज्योतिषीय और मनोवैज्ञानिक कारण हो सकते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानतेहैं ऐसे लोगों के नेचर के बारे में।

खुद के लिए कोई निर्णय न लेने वाले लोग कैसे होते हैं?

जो लोग खुद के लिए कोई निर्णय नहीं ले पाते हैं ऐसे लोगों में गुरु और बुध ग्रह का प्रभाव देखा जा सकता है। गुरु ज्ञान, परामर्श और मार्गदर्शन का कारक ग्रह है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में हो तो उनमें दूसरों को सही सलाह देने की अद्भुत क्षमता होती है।

khud ke liye nirnay na lene wale log kaise hote hain

ये दूरदर्शी होते हैं और समस्याओं का समाधान आसानी से देख पाते हैं। वहीं, बुध ग्रह बुद्धि और विश्लेषण का कारक है। यदि बुध भी प्रबल हो तो व्यक्ति बातों को तर्कसंगत तरीके से प्रस्तुत कर पाता है।

यह भी पढ़ें: कहीं आपकी पर्सनैलिटी नेगेटिव तो नहीं? इन 5 तरीकों से खुद को पहचानें और ऐसे करें सुधार

हालांकि, जब बात खुद के निर्णय लेने की आती है तो चंद्रमा और शनि की स्थिति महत्वपूर्ण हो जाती है। चंद्रमा मन और भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यदि चंद्रमा कमजोर या पीड़ित हो तो व्यक्ति के मन में अस्थिरता और द्वंद्व की स्थिति बनी रहती है।

ये अपनी भावनाओं और विचारों को लेकर स्पष्ट नहीं हो पाते जिससे निर्णय लेने में कठिनाई होती है। इसी तरह, शनि कर्म और कर्तव्य का ग्रह है। यदि शनि का प्रभाव अधिक हो या वह पीड़ित हो तो व्यक्ति के भीतर एक तरह का भय या अत्यधिक सावधानी घर कर जाती है।

यह विडियो भी देखें

ऐसे लोग अक्सर स्वभाव से तार्किक होते हैं। ऐसे लोग विश्लेषणात्मक यानी कि हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात की तह तक जाने वाले होते हैं। ये हर पहलू पर गहराई से विचार करते हैं, लेकिन यही जरूरत से ज्यादा सोचना उन्हें निर्णय नहीं लेने देता जिससे ये सही समय सही फैसला अपने खुद के लिए करने में पीछे रह जाते हैं।

khud ke liye nirnay na lene wale logo ka swabhav kaisa hota hai

खुद के लिए निर्णय न ले पाने वाले लोगों में ओवरथिंक बहुत ज्यादा होती है जिसकी वजह से इन्हें छोटे-छोटे निर्णय भी पहाड़ जैसे लगने लगते हैं। ये दूसरों को सही रास्ता दिखाते हैं लेकिन अपने लिए मार्ग नहीं निकाल पाते।

ऐसे लोग बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं। खुद के लिए निर्णय लेते समय इनकी भावुकता इनपर हावी होने लगती है जिसके कारण अगर इन्होंने हिम्मत करके अपने लिए कोई फैसल ले भी लिया तो अक्सर वह गलत ही सिद्ध होता है और या खुद ही अपने दिल को अनजाने में चोट पहुंचा देते हैं।

यह भी पढ़ें: हमेशा मीठा बोलने वालों की कुछ ऐसी होती है पर्सनैलिटी, ज्योतिष के अनुसार इनके व्यक्तित्व में छिपे होते हैं कई राज

हालांकि ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारी निभाना बखूबी जानते हैं। परिवार के प्रति हमेशा अपना कर्तव्य समझते हैं, लेकिन खुद के प्रति लापरवाही बरतते हैं। मगर ऐसे लोगों पर भगवान की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है। ऐसे लोगों की मदद भगवान किसी न किसी रूप में कर देते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
ज्यादा बोलने वाले लोग स्वभाव के कैसे होते हैं?
ज्यादा बोलने वाले लोग आमतौर पर आत्मविश्वासी, खुला व्यवहार करने वाले और सामाजिक होते हैं।
मन की बात मन में रखने वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है? 
मन की बात मन में रखने वाले लोग न सिर्फ गंभीर होते हैं बल्कि इनकी लाइफ काफी रहस्यमयी होती है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;