जीवन में हर इंसान की कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें वह केवल अपने तक ही रखना चाहता है। हालांकि कई बार हम अज्ञानता में या फिर सही चीजों का ज्ञान न होने की वजह से अपनी बातें दूसरों के साथ शेयर करते हैं। कई बार हम अनजाने में या भावनाओं में बहकर अपनी ऐसी बातें भी दूसरों से शेयर कर देते हैं, जिससे आगे चलकर हमारे काम बिगड़ सकते हैं। यह सिर्फ एक कहावत नहीं है, बल्कि मनोविज्ञान और अनुभव दोनों बताते हैं कि हर बात हर किसी को बताना ठीक नहीं होता है। यदि आप अपने कोई भी रहस्य दूसरों के सामने उजागर कर देते हैं, तो उस काम के सफल होने के मौके काफी हद तक कम हो जाते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 रहस्यों के बारे में जो आपके दूसरों से शेयर करने की वजह से अधूरे ही रह जाते हैं।
अपनी सफलता दूसरों से शेयर न करें
ऐसा माना जाता है कि जब आप किसी लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं, तो स्वाभाविक है कि खुशी की वजह से आप उसके बारे में जल्द ही दूसरों को बताना चाहते हैं, लेकिन हमेशा यह जरूरी नहीं होता है कि हर कोई आपकी खुशी में बराबरी से शामिल हो। कुछ लोग आपको दिखावे में बधाई दे सकते हैं और आपकी सफलता को भी नजर लग सकती है, जिसकी वजह से आपकी सफलता असफलता में भी बदल सकती है।
अपनी लव लाइफदूसरों से शेयर न करें
अगर आप किसी व्यक्ति विशेष के साथ रिश्तों में हैं तो आपको अपना ये रहस्य कभी भी दूसरों को नहीं बताना चाहिए। आपके प्रेम के रिश्तों में मिठास बनाए रखने के लिए गोपनीयता बहुत जरूरी है। अपनी लव स्टोरी, पार्टनर से जुड़ी निजी बातें या तकरार दूसरों के साथ शेयर करने से कई बार लोग आपको गलत सलाह देते हैं जिससे आपके रिश्तों में दूरी आ सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों के लिए स्टडी रूम बनवाते समय नहीं करनी चाहिए ये वास्तु मिसटेक्स
अपनी आगे की रणनीतिदूसरों से शेयर न करें
अक्सर हम दूसरों पर इतना ज्यादा भरोसा कर लेते हैं कि अपनी आगे की योजनाएं भी दूसरों के सामने साझा कर देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि आपके करियर, बिजनेस या पर्सनल लाइफ से जुड़ी आगे की योजनाएं तभी सफल होती हैं, जब आप उन्हें सही समय पर अमल में लाएं। अगर आप अपनी स्ट्रैटेजी पहले ही दूसरों को बता देंगे, तो यह भी हो सकता है कि कोई उसका गलत फायदा उठा ले।
आपकी आय और उसके स्रोतदूसरों से शेयर न करें
पैसों से जुड़ी जानकारी सबसे संवेदनशील होती है। ऐसे में आपकी आय, आय के स्रोत या सेविंग्स के बारे में दूसरों को बताने से कई बार अनचाहे आर्थिक दबाव या उधार की मांग बढ़ सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति को जितना हो सके चुप रहें। फाइनेंशियल डिस्कशन केवल भरोसेमंद लोगों या सलाहकार से ही करें।
अपनी खुशी किसी से साझा न करें
भले ही आपको अपनी खुशी की बातें सबको बताने का मन क्यों न होता हो, लेकिन हर कोई आपकी खुशी में खुश हो, ऐसा जरूरी नहीं होता है। ऐसे में कुछ लोग नकारात्मक सोच की वजह से आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं। ऐसे में आप अपनी खुशी को महसूस करें, लेकिन हर बार सबके सामने अपनी ख़ुशी को न रखें। ख़ुशी के कुछ पल आप सिर्फ अपने और अपने करीबियों के लिए ही रखें।
आपको चाहकर भी अपनी ये बातें दूसरों के सामने नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सफलता के मौके काफी हद तक कम होने लगते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों